क्या आप एक मिड बजट वाला सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए Samsung Galaxy A34 स्मार्टफोन बिल्कुल जिसमें आपको बेहतरीन 5G प्रोसेसर 5000 mAh बैटरी और शानदार कैमरा क्वालिटी प्राप्त होगी तो यदि आप इस फोन को खरीदने में अपने दिलचस्पी रखते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हुए इस फोन की सभी फीचर्स के बारे में जान ले-
Samsung Galaxy A34 Price In India
सैमसंग के इस फोन की कीमत की बात की जाए तो यह फोन आपको भारतीय मार्केट में 23,490 रुपए की कीमत में प्राप्त हो जाता है और आप इसको ई-कॉमर्स साइट amazon.in से भी खरीद सकते।
Samsung Galaxy A34 के स्पेसिफिकेशन, फीचर
- डिस्प्ले – 6.6 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
- प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 1080 MT6877v
- रैम – 6 GB
- स्टोरेज – 128 GB
- फ्रंट कैमरा – 13 MP
- रियर कैमरा – 48 MP, 8 MP, 5 MP
- बैटरी – 5000 mAh
- नटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
Samsung Galaxy A34 की डिस्प्ले
सैमसंग अपने जैसे स्मार्टफोन में 6.6 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले देता है जिसमें आपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट 1000 nits से की ब्राइटनेस, 1080×2400 पिक्सल के फुल एचडी रेजोल्यूशन और 390ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है।
Samsung Galaxy A34 का प्रोसेसर
Android V13 पर आधारित सैमसंग के जैसे स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 1080 MT6877v ऑक्टा कोर प्रोसेसर प्राप्त होता है इसके साथ ही आपको Mali-G68 MC4 ग्राफिक्स कार्ड प्राप्त होता है।
Samsung Galaxy A34 की रैम एवं स्टोरेज
ऐसे स्मार्टफोन में आपको 6GB रैम और 128 GB इंटरनल दी जाती है जिसमें आप 100 GB इंटरनलस्टोरेज का उपयोग कर सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार इसकी इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
Samsung Galaxy A34 की कैमरा क्वालिटी
बात करें सैमसंग की कैमरा क्वालिटी की तो आपको इसमें सेल्फी कैमरा के रूप में 13 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलता है इसके साथ पीछे की और 8000×6000 पिक्सल इमेज रेजोल्यूशन वाला 48 MP, 8 MP और 5 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है साथ ही एलईडी फ्लैशलाइट भी दी जाती है।
Samsung Galaxy A34 का बैटरी बैकअप
इसमें हमें बैटरीबैकअप के रूप में हमें 5000 mAh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है जो नॉन रिमूवेबल होती है और 35 घंटे का टॉकटाइम देती है एवं चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट का 25 W का फास्ट चार्जर मिलता है।
Samsung Galaxy A34 की कंपीटीटर्स
जहां तक बात है सैमसंग कंपनी के इस 5G स्मार्टफोन के अल्टरनेटिव सेकी तो हमें मार्केट में इस फोन के अल्टरनेटिव के रूप में Samsung galaxy A25, Samsung Galaxy A24, Samsung Galaxy M34, Samsung Galaxy A33 स्मार्टफोन मिलते हैं।