वीवो स्मार्टफोन यूजर्स अब आपकी खुशी और भी बढ़ने वाली है क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार Vivo अपनी V सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo V40 SE को लेकर आने वाली है जिसमें आपको 8GB रैम एवं 8GB वर्चुअल रैम केसाथ शानदार प्रोसेसर मिलेगा। तो
चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और Vivo V40 SE Price In India, Launch Date, और Vivo V40 SE Specification एवं Battery Backup के बारे में जानते हैं-
Vivo V40 SE की लॉन्च डेट (अनुमानित)
वीवो की V सीरीज के तहत आने वाले इस नए स्मार्टफोन ही लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है लेकिन यह अनुमान है कि यह यह स्मार्टफोन 2025 में भारतीय मार्केट में आ सकता है।
Vivo V40 SE की कीमत (अनुमानित)
आपको बता दें कि इस फोन की कीमत को लेकर कंपनी द्वारा अभी तक किसी भी ऑफिशल जानकारी जारी नहीं की गई है लेकिन यह अनुमान लगाए जा रहे हैं यह फोन एक मिड बजट फोन हो सकता है
Vivo V40 SE Specification Leaked
- डिस्प्ले – 6.67 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V14
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
- रैम – 8 GB + 8 GB virtual
- स्टोरेज – not known
- फ्रंट कैमरा – 16 MP
- रियर कैमरा – 50, 8 MP, 2 MP
- नेटवर्क – 5G , 4G, 3G, 2G
- बैटरी – 5000 mAh
Vivo V40 SE की डिस्प्ले
मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में आपको 6.67 इंच की full HD+ डिस्प्ले दी जाएगी जिसमें 2400×1080 पिक्सल कर रेजोल्यूशन उपलब्ध होगा इसकेसाथ यह एक पंच होल स्टाइल स्क्रीन होगी जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
प्रोसेसर एवं रैम और स्टोरेज
आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार vivo v40 SE फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर प्राप्त हो सकता है, इसके साथ ही Android V14 पर आधारित इस फोन में आपको 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम प्राप्त होगी जिससे यह स्मार्टफोन 16GB रैम के साथ परफॉर्मेंस दे पाएगा हालांकि इसकी स्टोरेज को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली।
Vivo V40 SE की कैमरा क्वालिटी
मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में पीछे की ओर LED flash light के साथ 50 MP, 8 MP और 2 MP का एक ट्रिपल कैमरा सेटअप प्राप्त होगा और सेल्फी के लिए आपको 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
Vivo V40 SE का बैटरी बैकअप
चलिए अब फोन की बैटरी बैकअप की भी बात कर लेते हैं तो आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी प्राप्तहो सकती है एवं इसको चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला 44 W का फास्ट चार्जर मिल सकता है।