जितेश शर्मा का जीवन परिचय | Jitesh Sharma Biography In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जितेश शर्मा का जीवन परिचय, परिवार, उम्र, धर्म, शिक्षा, शादी, पत्नी, रिकॉर्ड, संपत्ति (Jitesh Sharma Biography In Hindi, Wiki, Wife, Girlfriend, Marriage, Hobbies, Photos, Records, & More)

जितेश शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर है जो की घरेलू क्रिकेट में सुधार टीम के लिए बल्लेबाज विकेटकीपर के रूप में खेलते हैं और आगे दाएं हाथ की बल्लेबाजी करते हैं।

जितेश को बचपन से ही पढ़ाई की वजह है बाहर खेल खेलना बहुत अच्छा लगता था और इसी कारण उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाने का फैसला किया जो कि उनका एक सही फैसला साबित हुआ।

उन्होंने वर्ष 2012-13 कुछ बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर पधारो टीम में अपनी जगह बनाई थी और इसके करीब 10 वर्ष बाद 2023 में उन्हें पहली बार भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने संजू सैमसंग के घायल होने के बाद श्रीलंका के खिलाफ उनकी जगह ली थी।

तो दोस्तों क्रिकेटर जितेश शर्मा से जुड़ी ऐसी ही रोचक जानकारी को जानने के लिए हमारे इस लेख जितेश शर्मा का जीवन परिचय ( Jitesh Sharma Biography In HIndi) को पूरा अवश्य पढ़ें-

Table of Contents

जितेश शर्मा का जीवन परिचय-

नाम (Name)जितेंद्र मोहन शर्मा
उपनाम (Nick Name)जित्तू
पेशा (Profession)क्रिकेटर
जन्म (Date Of Birth)शुक्रवार, 22 अक्टूबर 1993
जन्म स्थान (Birth Place)अमरावती, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age)31 वर्ष, 2024 के अनुसार
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)अमरावती, महाराष्ट्र, भारत
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)12वीं कक्षा
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$100 K

जितेश शर्मा कौन है? (Who is Jitesh Sharma?)

जितेन शर्मा एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है जो की घरेलू क्रिकेट में विदर्भ और इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं।

जितेश शर्मा का जन्म एवं शुरुआती जीवन –

क्रिकेटर जितेंद्र शर्मा का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती में 22 अक्टूबर 1993 को शुक्रवार के दिन एक हिंदू परिवार में हुआ था और उनके पिता का नाम मोहन शर्मा है जो की मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।

उनकी माताजी एक कुशल ग्रहणी है और उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके एक छोटे भाई हैं जिनका नाम नितेन शर्मा है एवं उनकी कोई बहन नहीं है।

जितेश शर्मा की शिक्षा (Education Qualification)

क्रिकेटर जितेंद्र शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा को अपनी गृह नगर अमरावती के ही स्थानीय स्कूलों से प्राप्त की है और शिक्षा में मन ना लगने के कारण उन्होंने 12वीं तक की सिंचाई ग्रहण की और इसके बाद वह खेलों की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए आगे बढ़ गए।

जितेश शर्मा का परिवार (Jitesh Sharma Parents, Siblings, Family, )

पिता का नाम (Father’s Name)मोहन शर्मा
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)कोई नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)नितेन शर्मा
पत्नी का नाम (Wife’s Name)अविवाहित

जितेश शर्मा की उम्र धर्म नागरिकता (Jitesh Sharma Age, Religion, Nationality)

उम्र30 वर्ष 2023 के अनुसार
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
जातिज्ञात नहीं

जितेश शर्मा की पत्नी गर्लफ्रेंड शादी (Jitesh Sharma Wife, Girlfriend, Marriage)

गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं
अफेयर (Affairs)ज्ञात नहीं
पत्नी (Wife)अविवाहित
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

जितेश शर्मा का घरेलू करियर (Jitesh Sharma Domestic Career)

जितेन शर्मा ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत फरवरी 2014 को 2011-14 विजय हजारे ट्रॉफी के साथ की थी जिसके पास से मोबाइल लगातार ही विदर्भ की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं।

जितेश शर्मा का इंटरनेशनल करियर (Jitesh Sharma International Career)

दोस्तों अगर बात करें क्रिकेटर जितेंद्र शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर तो उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ की थी जब एक t20 श्रृंखला के दौरान भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसंग घायल हो गए थे तब उसे वक्त जितेन शर्मा को उनकी जगह लेने के लिए चुना गया था जिसके साथ ही उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की।

इन्हें भी पढ़ें :-

जितेश शर्मा का आईपीएल करियर (Jitesh Sharma IPL Career)

जितेंद्र शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में मुंबई इंडियन के साथ की थी जहां उन्हें 10 लख रुपए की बेस्ट प्राइस के साथ टीम में भर्ती किया गया था और इसके अगले वर्ष उन्हें पंजाब किंग्स द्वारा 20 लाख की कीमत में अपनी टीम का हिस्सा बनाया गया।

उसके बाद से अब तक वह पंजाब किंग्स की ओर से ही खेलते आ रहे हैं और अब देखने वाली बात नहीं होगी कि वह वर्ष 2024 में किस टीम की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं।

जितेश शर्मा की कुल संपत्ति (Jitesh Sharma Net worth)

कुल संपत्ति$100K
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹80 लाख
वार्षिक आय (Yearly Income)₹20 लाख
मासिक आय (Monthly Income)₹1.50 लाख +
आय के स्रोत (Income Source)सैलरी, आईपीएल, आदि

जितेश शर्मा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • जितेन शर्मा का जन्म और पालन पोषण महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ है।
  • जितेन शर्मा एक हिंदू परिवार से संबंध रखते हैं और उनकी हिंदू देवी देवताओं में गहरी आस्था है।
  • उन्होंने अपने गार्डन के पिछले हिस्से पर कछुए का एक टैटू बनवाया है।
  • जितेन अपने बचपन में है भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने का सपना देखते थे।
  • वर्ष 2013 में उन्हें विदर्भ की सीनियर टीम में शामिल किया गया था।
  • फरवरी 2014 में राजस्थान के खिलाफ जितेन शर्मा ने अपने ही लिस्ट करियर की शुरुआत की थी।
  • जितेन शर्मा ने अपना t20 देबू मार्च 2014 को नागपुर में यूपी के खिलाफ किया था।
  • वह वर्ष 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
  • उन्हें अपने खाली समय में यात्राएं करना साहित्य खेल खेलना और गोल्फ खेलना पसंद है।
  • वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माय प्रोटीन जैसे कुछ खेल पोषण ब्रांडों का प्रचार करते हैं।
  • जितेंद्र शर्मा हिंदी मराठी और अंग्रेजी भाषा में पारंगत है।
  • जितेन अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं और नियमित रूप से जिम जाते हैं।
  • जितेन शर्मा क्रिकेटर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के बहुत बड़े फैन हैं।

जितेश शर्मा के सोशल मीडिया (Jitesh Sharma Social Media)

Instagarmयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

FAQ :

जितेन शर्मा का जन्म कब और कहां हुआ?

शुक्रवार 22 अक्टूबर 1993

जितेन शर्मा की उम्र कितनी है?

30 वर्ष 2023

जितेन शर्मा की पत्नी कौन है?

वह अविवाहित हैं

जितेन शर्मा की नेटवर्थ कितनी है?

$100k

जितेन शर्मा कहां से हैं?

अमरावती महाराष्ट्र भारत

जितेन शर्मा की आईपीएल प्राइस कितनी है?

वर्ष 2022 में पंजाब किंग्स द्वारा उन्हें 20 लाख की कीमत में अपनी टीम का हिस्सा बनाया गया था।

Leave a Comment