अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता का जीवन परिचय | Actress Anusuya Sengupta Biography In Hindi

By Prashant

Published On:

Follow Us
अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता का जीवन परिचय | Actress Anusuya Sengupta Biography In Hindi

अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, पति, संपत्ति, फिल्में, अवार्ड ( Anusuya Sengupta Biography In Hindi, Birthday, Family, Age, Boyfriend, Husband, Movies, Awards, Net Worth & More)

अनुसूया सेनगुप्ता ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है क्योंकि वह कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में अन सर्टेन रिगार्ड श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की ट्रॉफी प्राप्त करने वाली पहली भारतीय बन गई है।

और उन्होंने अपनी यह उल्लेखनीय उपलब्धि बल्गेरियाई निर्देशक कोंस्टेंटिन बोजानोव की हिंदी भाषा की फिल्म द शेमलेस में अपने अभिनय से प्राप्त की है।

तो आज के अपने इस लेख में हम अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता के बारे में बात करेंगे तो यदि आप उनके बारे में और भी जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख (Anusuya Sengupta Biography In Hindi) को अंत तक पढ़े जहां आपको उनके बारे में बहुत सारी जानकारियां प्राप्त होगी तो आईए जानते हैं उनके बारे में-

अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता का जीवन परिचय-

नाम (Name)अनुसूया सेनगुप्ता
पेशा (Profession)अभिनेत्री, प्रोडक्शन डिजाइनर
जन्म (Birth Date)वर्ष 1998
जन्म स्थान (Birth Place)कोलकाता, भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)26 वर्ष (2024 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)कोलकाता भारत
शिक्षा (Education)अंग्रेजी साहित्य में स्नतक
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)यशदीप
वैवाहिक स्थित (Marital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth 2024)ज्ञात नहीं

कौन है अनसूया सेनगुप्ता? (Who is Anusuya Sengupta?)

अनुसूया सेन गुप्ता एक भारतीय अभिनेत्री और प्रोडक्शन डिजाइनर है और फिल्म उद्योग में कार्य करती है तथा उन्होंने 2024 के कान फिल्म फेस्टिवल में अनसर्टेन रिगार्ड अवार्ड श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बन गई है।

अनसूया सेनगुप्ता का जन्म एवं शुरुआती जीवन –

अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता का जन्म वर्ष 1998 में पश्चिमबंगाल के कोलकाता में एक बंगाली परिवार में हुआ था और उनका पालन पोषण भी कोलकाता से ही हुआ है।

अनसूया बचपन से पढ़ाई में बहुत अच्छी रही है और साथ ही वह अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करती थी, और आपको बता दें की वह एक पत्रकार बनना चाहती थी परंतु परिस्थितियों ने ऐसा मोड़ लिया कि वह पत्रकार की जगह एक सफल अभिनेत्री बन चुकी हैं।

अनुसूया सेनगुप्ता की शिक्षा (Education Qualification)

अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने जादवपुर विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और वह आगे चलकर एक पत्रकार बनना चाहती थी।

अनुसूया सेनगुप्ता का परिवार (Anusuya Sengupta Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
पति का नम (Husband’s Name)यशदीप
बच्चों के नाम (Children’s Name)ज्ञात नहीं

अनुसूया सेनगुप्ता की उम्र (Anusuya Sengupta Age)

भारतीय अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता की उम्र की बात करें तो आपको बता दें कि उनका जन्म और पालन पोषण कोलकाता के एक बंगाली परिवार में हुआ है और वह वर्तमान में 26 वर्ष की हो चुकी हैं।

अनुसूया सेनगुप्ता के पति (Anusuya Sengupta Husband)

अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता के पति का नाम यशदीप है जिनसे उनकी मुलाकात इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी जहां पर यशदीप को उनका अभिनय बहुत पसंद आया था और उसके बाद उन्होंने मिलने का प्लान किया और फिर गोवा में एक हफ्ते तक साथ में समय बिताया।

इसके बाद वह दोनों धीरे-धीरे समय के साथ एक-दूसरे के करीब आने लगे और फिर अंततः उन्होंने शादी की और आज एक खुशी जीवन जी रहे हैं।

अनुसूया सेनगुप्ता का करियर

जैसा कि हमने आपको बताया अनसूया अपनी शिक्षा को पूराकरने के बाद एक पत्रकार बनना चाहती थी परंतु उनके जीवन ने ऐसा मोड़ लिया कि उन्होंने पत्रकारिता की जगह अभिनय के क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया।

और फिर उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में अंजन दत्ता की फिल्म मैडली बंगाली में सहायक भूमिका केसाथ की थी, उसके बाद उन्होंने कुछ समय तक थिएटर में भी काम किया।

अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता का जीवन परिचय | Actress Anusuya Sengupta Biography In Hindi

और फिर 2013 में मुंबई आ गई इसके बाद उन्होंने कई सारे प्रोजेक्ट किया और 2016 में संजीव वर्मा की फिल्म सात उचक्के में नजर आई और 2021 में नेटफ्लिक्स की एंथॉलॉजी रे का हिस्सा बनी।

वर्ष 2021 तक उन्होंने कई सारी फिल्मों एवं प्रोजेक्ट सुपर काम किया परंतु उन्हें सफलता प्राप्त हुई थे असेंबली फिल्म से जहां पर उन्होंने रेणुका की भूमिका निभाई है, और

उनके इस फिल्म में अभिनय को लोगोंने बहुत ही ज्यादा प्यार दिया और वह 2024 के कांस फेस्टिवल में अनसर्टेन रिकॉर्ड क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने में सफल रही।

इन्‍हें भी पढ़ें:-

अनुसूया सेनगुप्ता की फ़िल्में (Anusuya Sengupta Movies)

Movies NameYears
मैडली बंगाली2009
सात उचक्के2016
एंथॉलॉजी रे2021
द शेमलेस2024

अनुसूया सेनगुप्ता से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • अनुसूया सेनगुप्ता का जन्म और पालन पोषण कोलकाता के एक बंगाली परिवार में हुआ है।
  • बचपन में वह पढ़ लिखकर एक पत्रकार बनना चाहती थीं।
  • उन्होंने वर्ष 2009 में अपने अभिनय करियरकी शुरुआत की थी।
  • इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक थिएटर में भी काम किया है।
  • वर्ष 2013 में वह मुंबई आ गई।
  • उन्होंने एक अभिनेत्री होने के साथ एक प्रोडक्शन डिजाइनर का कार्य भी किया है।
  • वह अनसर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय बन गई है।
  • उन्हें लोकप्रियता और प्रसिद्धि अपनी फिल्म द शेमलेस से प्राप्त हुई है।

FAQ:

अनुसूया सेनगुप्ता का जन्म कब और कहां हुआ?

वर्ष 1998, कोलकाता, पश्चिम बंगाल – भारत

अनुसूया सेनगुप्ता की उम्र कितनी है?

26 वर्ष 2024 के अनुसार

अनसूया सेनगुप्ता के पति कौन हैं?

यशदीप

Prashant

मेरा नाम प्रशांत हैं, मैं fistsight.com वेबसाइट के लिए Content Writing का काम करता हूँ. मैं इस वेबसाइट के जरिए ऑटो मोबाइल और टेक्‍नोलॉजी से संंबंधित जानकारी शेयर करता हूँ। और मेरी Official वेबसाइट fistsight.in हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment