Apple Foldable iPhone Launch Date In India: जैसा कि हम सभी जानते हैं की पूरी दुनिया भर में एप्पल कंपनी के स्मार्टफोन बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं और इनमें हमें बहुत ही अच्छे फीचर्स भी प्राप्त होते हैं परंतु अभी तक शायद आपने एप्पल कंपनी के foldable iPhone के बारे में नहीं सुना हो का और बात करें फोल्डेबल फोन की दुनिया की तो इसमें सबसे बड़ा नाम सैमसंग का आता है।
परंतु वर्तमान में प्राप्त हो रही खबरों के अनुसार बहुत ही जल्द बाकी कंपनियों को टक्कर देने के लिए मार्केट में अपना foldable iPhone लॉन्च करने वाली है और अब यह देखना होगा कि क्या एप्पल फोल्डेबल फोंस की दुनिया में भी अपनी जगह बना पाती है या नहीं-
Apple Foldable iPhone Launch Date In India
एप्पल कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहे हैं अपने नए Apple Foldable iPhone की भारतीय मार्केट में लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो अभी तक इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है परंतु यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि वर्ष 2025 या फिर उसके बाद यह फोल्डेबल फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं।
Apple Foldable iPhone Price In India
बात करें एप्पल कंपनी के Apple Foldable iPhone की कीमत के बारे में तो अभी तक कंपनी द्वारा उनकी कीमत को लेकर भी कोई ऑफिशल अपडेट जारी नहीं किया गया है परंतु इस प्रकार की खबरें प्राप्त हो रही है कि यह फोंस करीब ₹165000 से अधिक की कीमत के साथ मार्केट में आएंगे।
Apple Foldable iPhone Features, Specification
एप्पल कंपनी के न्यू फोल्डेबल फोन से के फीचर्स की बात करें तो प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार इसमें हमें बहुत ही अच्छे और दमदार फीचर्स प्राप्त होने वाले हैं जिनमें की यस टाइप सी पोर्ट Magesafe सपोर्ट करने वाला फीचर्स मिलेगा इसके साथ ही इस फोन में हमें face lock, touch ID का सपोर्ट भी प्राप्त हो सकता है वहीं इसमें मिलने वाला प्रोसेसर इस स्मार्टफोन को चलाने का आपको एक अलग ही अनुभव प्रदान करेगा।
Model name | Apple Foldable iPhone |
Launch date in India | 2025 (expected) |
Price in India | ₹1.65 lakhs (expected) |
Processor | possibly equipped with iPhone 15 processor |
Display | 7.5 inches |
Connectivity | USB port, magsafe support |
Security features | face lock, touch ID |
Foldable mechanism | flip design |
Apple Foldable iPhone Display, Looks
एप्पल कंपनी के Apple Foldable iPhone स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें कंपनी द्वारा हमें 8 इंच तक की डिस्प्ले मिल सकती है और इसके साथ ही एप्पल कंपनी अपने इमेज फोल्डेबल स्माटफोन में सिल्वर नैनो वायर टच सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकती है जो कि आपको इसे चलाने पर एक बढ़िया एक्सपीरियंस प्रदान करेगी।
Apple Foldable iPhone Camera, Battery
एप्पल कंपनी के न्यू Apple Foldable iPhone कैमरा क्वालिटी और बैटरी बैकअप की बात की जाए तो अभी तक कंपनी द्वारा इन्फो लेवल स्मार्टफोंस की बैटरी बैकअप और कैमरा क्वालिटी के बारे में जानकारियां साझा नहीं की गई है जैसे ही जानकारियां आती हैं हम आपको जल्द से जल्द अपडेट करेंगे।
Also Read – वैलेंटाइन डे के मौके पर OnePlus के तीन स्मार्टफोन हुए इतने सस्ते, कि ऑफर जानते ही दुकानों की ओर दौड़े लोग