चिराग बाटलीवाला का जीवन परिचय | Chirag Batliwala Biography In Hindi

By Sushil

Published On:

Follow Us
चिराग बाटलीवाला का जीवन परिचय | Chirag Batliwala Biography In Hindi

चिराग बाटली वाला का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, गर्लफ्रेंड, पत्नी, शादी, संपत्ति (Chirag Batliwala Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Wife, Girlfriend, Age, Net Worth, Children’s, Achievement, Awards, Instagram, Hobbies, Favourite Things, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Brother, Facebook, Controversy)

दोस्तों आपको बता दें कि चिराग बाटलीवाला एक भारतीय नाविक हैं जो कि मुंबई के एक संपन्न परिवार में पले बढ़े हैं और उनका परिवार कई पीढ़ियों से नाविक है।

उन्होंने बर्नहार्ड शुल्ते शिपमैनेजमेंट में दूसरे अधिकारी के रूप में कार्य करना शुरू किया था और वर्तमान में वह पहले अधिकारी के रूप में पदोन्नत हो चुके हैं।

दोस्तों आज के अपने लिए एक चिराग बाटलीवाला वाला का जीवन परिचय (Chirag Batliwala Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी रोचक जानकारियां प्रदान करेंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

चिराग बाटलीवाला का जीवन परिचय

नाम (Name)चिराग रूमी बाटली वाला (चिराग बाटलीवाला)
जन्म (Date Of Birth)वर्ष 1990
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राशि (Zodiac Sine)ज्ञात नहीं
धर्म (Religion)पारसी
उम्र (Age)34 वर्ष 2024 के अनुसार
जाति (Cast)ज्ञात नहीं
नागरिकता (Nationality)भारतीय
ग्रह नगर (Home Town)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 8 इंच
वजन (Weight)(लगभग) 65 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)गहरा भूरा
शैक्षिक योग्यता (Education)बीएससी समुद्र विज्ञान अध्ययन में
पेशा (Profession)नाविक
शौक (Hobbies)फुटबॉल खेलना, संगीत सुनना, गिटार बजाना
प्रसिद्ध (Famous for)भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी के पति के नाते
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)कृष्णा मुखर्जी
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)ज्ञात नहीं

चिराग बाटलीवाला कौन है? (Who Is Chirag Batliwala?)

चिराग बाटली वाला एक भारतीय नाविक हैं जो कॉर्डेलिया क्रूज़ में पहले उत्तराधिकारी के रूप में कार्य करते हैं इसके साथ ही वह एक ड्रोन पायलट भी हैं, परंतु इन सब से भी अधिक उन्हें भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी के पति के रूप में जाना जाता है।

यह भी पढ़ें:- नूर मालाबिका दास की जीवनी, निधन

चिराग बाटलीवाला का जन्म एवं शुरुआती जीवन-

चिराग बाटली वाला का जन्म 1990 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक नाविक परिवार में हुआ था, दोस्तों आपको बता दें कि उनके पिता के बारे में कोई विवरण अभी हमें प्राप्त नहीं हुआ है परंतु उनकी माता का नाम डेलना बाटलीवाला है और वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।

मुंबई के एक संपन्न परिवार में पले बढ़े चिराग बाटलीवाला नाविकों के परिवार से हैं और उनके परदादा ब्रिटिश काल के दौरान पहले भारतीय मास्टर थे एवं उनके दादा 90 के दशक की शुरुआत में मुख्य अभियंता थे।

चिराग बाटलीवाला की शिक्षा (Chirag Batliwala Education)

चिराग बाटली वाला ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के स्थानीय स्कूलों से प्राप्त की है इसके बाद उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में अपनी स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने के लिए विश्वकर्म मैरिटाइम इंस्टीट्यूट पुणे में दाखिला लिया, और यहां से उन्होंने अपनी स्नातक स्तर की शिक्षा को पूर्ण किया।

आईपीएस अमित लोढ़ा का जीवन परिचय

चिराग बाटलीवाला का परिवार (Chirag Batliwala Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)डेलना बाटलीवाला
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name)कृष्णा मुखर्जी (भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री)
बच्चों के नाम (Children’s Name)ज्ञात नहीं

चिराग बाटलीवाला की गर्लफ्रेंड, पत्नी (Chirag Batliwala Girlfriend, Wife, Marriage)

चिराग बाटलीवाला और कृष्णा मुखर्जी (Chirag Batliwala And Krishna Mukherjee)

दोस्तों 13 मार्च 2023 को भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी के साथ चिराग बाटलीवाला शादी के बंधन में बंध गए एवं उन्होंने अपनी शादी गोवा में की थी।

मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला की मुलाकात वर्ष 2021 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

इसके बाद जल्द ही दोनों ने एक दूसरे के साथ जुड़ाव को महसूस किया और उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए 8 अक्टूबर 2022 को आपस में सगाई कर ली।

इसके बाद करीब 1 वर्ष तक उन्होंने एक-दूसरे को डेट किया और इसके पश्चात उन्होंने पूरे धूमधाम के साथ अपने दोस्तों रिश्तेदारों व परिवार जनों की उपस्थिति में शादी कर ली।

यह भी पढ़ें:- मोना सिंह का जीवन परिचय

चिराग बाटलीवाला का करियर (Chirag Batliwala Career)

दोस्तों जहां तक बात है चिराग बाटीवाला की प्रोफेशनल लाइफ की तो उन्होंने अपने प्रोफेशनल लाइफ की शुरुआत है वर्नहार्ड शुल्ते शिपमैनेजमेंट में सेकंड ऑफिसर के तौर पर की थी।

वह अपनी शिक्षा को पूरा करने के तुरंत बाद ही इस संगठन में शामिल हो गए थे और उन्होंने अगस्त 2013 से मार्च 2020 तक लगभग 6 वर्षों से भी अधिक समय तक वहां अपनी सेवाएं दी।

इसके बाद वह एक दूसरे अधिकारी के रूप में कॉर्डेलिया क्रूज में सेकंड ऑफिसर के रूप में शामिल हो गए, और पिछले साल मई के महीने में ही उन्हें पदोन्नत करके प्रथम अधिकारी बनाया गया था।

चिराग बाटलीवाला की कुल संपत्ति (Chirag Batliwala Net Worth)

  • दोस्तों चिराग बाटलीवाला की कुल संपत्ति से जुड़ी कोई भी पुख्ता जानकारी अभी हमें प्राप्त नहीं हुई है हमें जैसे ही कोई पुख्ता जानकारी प्राप्त होगी हम उसे आपके लिए जल्द से जल्द अपडेट करने का प्रयास करेंगे।

चिराग बाटलीवाला से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • चिराग का जन्म और पालन-पोषण मुंबई के एक संपन्न परिवार में हुआ है।
  • उन्हें अपने खाली समय में संगीत सुनाना, गिटार बजाना एवं फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है।
  • उन्हें कुत्तों से बहुत लगाव है और उनके पास भी एक पालतू कुत्ता है।
  • उन्हें स्काईडाइविंग और क्लिफ जंपिंग जैसी गतिविधियां करना बहुत पसंद है।
  • उनके परदादा ब्रिटिश काल के दौरान पहले भारतीय मास्टर थे।
  • चिराग बाटली वाला नाविकों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
  • उनके दोस्तों उन्हें और उनकी पत्नी को साथ में कृषराग के नाम से संदर्भित करते हैं।

FAQ:

चिराग बाटलीवाला की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार चिराग बाटली वाला की उम्र 30 वर्ष है।

चिराग बाटलीवाला का गृह नगर कहां है?

चिराग बाटली वाला का जन्म 1990 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक नाविक परिवार में हुआ था

चिराग बाटलीवाला की पत्नी कौन हैं?

दोस्तों 13 मार्च 2023 को भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी के साथ चिराग बाटली वाला शादी के बंधन में बंध गए एवं उन्होंने अपनी शादी गोवा में की थी।

चिराग बाटलीवाला की नेटवर्थ कितनी है?

ज्ञात नहीं।

कृष्णा मुखर्जी चिराग से कैसे मिली?

कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटली वाला की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

चिराग बाटलीवाला का धर्म क्या है?

भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी के पति चिराग बाटली वाला एक पारसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

Sushil

My name is Sushil and on this website we publish autobiographies about famous people.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment