ज्योति सुरेखा वेन्‍नम का जीवन परिचय | Jyoti Surekha Biography In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ज्योति सुरेखा का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, पति, संपत्ति, रिकॉर्ड (Jyoti Surekha Biography In Hindi, Wiki, Birthday, Age, Parents, Siblings, Family, Education Qualification, Personal Life, Lifestyle, Photos, Boyfriend, Husband, Marriage, Career, Records, Medals, Social Media, Instagram, Asian Games 2023)

साथियों जैसा कि हम सभी देख रहे हैं कि एशियाई खेलों के 19 में संस्करण आगाज हो चुका है और इसमें विश्व भर के खिलाड़ी अपने अपने कौशल को प्रदर्शित कर रहे हैं और अपने-अपने देश का कर गर्व से ऊंचा कर रहे हैं।

इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए 4 अक्टूबर को तीरंदाजी की कंपाउंड मिश्रित टीम प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर ज्योति सुरेखा ने देश का नाम रोशन किया है और यह एशियाई खेलों के 19 में संस्करण में तीरंदाजी क्षेत्र में भारत का पहला स्वर्ण पदक भी।

आज के अपने लेख ज्योति सुरेखा का जीवन परिचय (Jyoti Surekha Biography In Hindi) में हम उनके बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां आपके साथ साझा करेंगे तो आईए जानते हैं उनके बारे में-

ज्योति सुरेखा का जीवन परिचय | Jyoti Surekha Biography In Hindi

ज्योति सुरेखा का जीवन परिचय —

नाम (Name)ज्योति सुरेखा वेन्नम
पेशा (Profession)भारतीय तीरंदाज
कोच (Coach)ज्ञात नहीं
जन्म (Dare of Birth)बुधवार, 3 जुलाई, 1996
जन्म स्थान (Birth Place)अमरावती, आंध्र प्रदेश, भारत
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)28 वर्ष (2024 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)अमरावती, आंध्र प्रदेश, भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट और 4 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
शारीरिक माप (Body Measurement)34- 26- 34
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)ज्ञात नहीं
शौक (Hobbies)तीरंदाजी, स्विमिंग
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
खुला संपत्ति (Net Worth – 2023)$1 मिलियन

ज्योति सुरेखा कौन है? (Who is Jyoti Surekha?)

आंध्र प्रदेश के अमरावती में जन्मी ज्योति सुरेखा वेन्नम एक भारतीय तीरंदाज हैं, जिन्होने विश्व कप में व्यक्तिगत (2023) और मैसेज टीम (2022, 2023) कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।

इसके साथ ही वह 2023 में अपनी साथी अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर के साथ कंपाउंड महिला टीम फाइनल में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय तीरंदाज हैं।

ज्योति सुरेखा के पिता का नाम सुरेंद्रन कुमार है जो की एक पूर्व कबड्डी खिलाड़ी है और वर्तमान में एक पशु चिकित्सा का कार्य करते हैं एवं उनकी मां दुर्गा देवी एक ग्रहणी है। इसके अलावा उनके भाई बहनों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

ज्योति सुरेखा की शिक्षा (Jyoti Surekha Education Qualification)

ज्योतिष सुरेखा ने अपनी स्कूली और इंटरमीडिएट की शिक्षा को नालंदा इंस्टीट्यूट से पूरा किया है और इसके बाद उन्होंने KL विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और वहां से अपने बीटेक की शिक्षा को पूरा करने के बाद वर्तमान में एमबीए की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।

ज्योति स्कूल एवं कॉलेज के दौरान शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बहुत अग्रणी थी और जानकारी के अनुसार पहले वह एक तैराक थी परंतु बाद में उन्होंने तीरंदाजी को चुना।

ज्योतिष रेखा का परिवार (Jyoti Surekha Parents, Siblings, Family)

पिता का नाम (Father’s Name)सुरेंद्रन कुमार
माता का नाम (Mother’s Name)दुर्गा
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

ज्योति सुरेखा के पति, बॉयफ्रेंड, शादी (Jyoti Surekha Boyfriend, Husband, Marriage)

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में भारत का सरकार से ऊंचा करने वाली ज्योति सुरेखा का अभी तक विवाह नहीं हुआ है और इसके साथ ही हमें उनके बॉयफ्रेंड से जुड़ी भी कोई जानकारियां प्राप्त नहीं हुई है।

ज्योति सुरेखा का कैरियर, रिकॉर्ड्स (Jyoti Surekha Career, Records, Medals)

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि ज्योति बचपन से ही खेलों में बहुत अग्रणी रही है और वह शुरुआत में एक तर्क हुआ करती थी परंतु बाद में उन्होंने इस खेल को छोड़ दिया और तीरंदाजी को अपने पैसे और कैरियर के रूप में चुना।

आपको बता दें कि जब ज्योति एक तर्क हुआ करती थी तब उन्होंने 3 घंटे 20 मिनट और 6 सेकंड में तीन बार कृष्णा नदी को तैयार कर पार करके लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया था।

वह विजयवाड़ा में वोल्गा तीरंदाजी अकादमी में प्रशिक्षण लेती हैं और वर्ष 2011 में ज्योति सुरेखा ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया और मात्र 13 वर्ष की उम्र में उन्होंने मैक्सिकन ग्रा प्री तीरंदाजी प्रतियोगिता में पांच पदक जीते।

ज्योति सुरेखा अपनी 16 वर्ष की उम्र में भारत की सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की चैंपियन रही है, और उनकी उपलब्धियां को वर्ष 2017 में विद्युत मान्यता तब मिली जब उन्हें भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही वह दक्षिण भारत में सबसे कम उम्र की अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करता एवं विभाजन के बाद पहली पुरस्कार प्राप्तकर्ता बन गई है उन्हें मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने एक करोड रुपए की धनराशि भी पुरस्कार के रूप में दी थी।

ज्योति सुरेखा की कुल संपत्ति (Jyoti Surekha Net Worth, Salary)

ज्योति सुरेखा एक बहुत ही प्रतिभाशाली भारतीय तीरंदाज हैं, जो की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करती है और उन्होंने अब तक करीब $1 मिलियन की संपत्ति इकट्ठा की है।

ज्योतिष रेखा की आय के मुख्य स्रोत उनके द्वारा खेले गए खेलों से प्राप्त पुरस्कार राशि है एवं इसके साथ ही वह अन्य स्रोतों से भी इनकम प्राप्त करती हैं।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$1 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹8 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)Under Review
मासिक आय (Monthly Income)Under Review
आय के स्रोत (Income Source)प्राइज मनी एवं अन्य स्रोत

इन्हें भी पढ़ें :-

ज्योति सुरेखा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य —

  • ज्योति सुरेखा का जन्म एवं पालन पोषण आंध्र प्रदेश के अमरावती में हुआ है।
  • उनके पिता सुरेंद्रन कुमार एक पूर्व कबड्डी खिलाड़ी थे, जो वर्तमान में एक पशु चिकित्सक हैं।
  • ज्योति सुरेखा बचपन से ही खेलों में बहुत रुचि रखती थी।
  • तीरंदाजी के क्षेत्र में आने से पहले ज्योति एक तर्क हुआ करती थी।
  • मात्र 4 वर्ष की उम्र में 3 घंटे 20 मिनट और 6 सेकंड में कृष्णा नदी को तीन बार तैयार कर पार करके ज्योति ने लिम्का बुक में रिकॉर्ड बनाया था।
  • ज्योति सुरेखा ने वर्ष 2011 में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया था।
  • 13 वर्ष की उम्र में उन्होंने मैक्सिकन ग्रां प्री तीरंदाजी प्रतियोगिता में पांच पदक जीते थे।
  • वर्ष 2017 में उन्हें भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • ज्योति उसे भारतीय टीम का हिस्सा भी रही जिसने मेक्सिको को हराकर विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था।

ज्योति सुरेखा के सोशल मीडिया (Jyoti Surekha Social Media)

Instagramयहां क्लिक करें
Twittetयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

FAQ:

ज्योति सुरेखा किस खेल से संबंधित है?

तीरंदाजी

ज्योति सुरेखा का जन्म कब और कहां हुआ?

3 जुलाई 1996 को अमरावती, आंध्र प्रदेश में

ज्योति सुरेखा की उम्र कितनी है?

27 वर्ष (2023)

ज्योति सुरेखा की नेटवर्थ कितनी है?

$1 मिलियन

ज्योति सुरेखा के पति कौन हैं?

अविवाहित

Leave a Comment