नताशा दलाल का जीवन परिचय | Natasha Dalal Biography In Hindi

By Prashant

Published On:

Follow Us
नताशा दलाल का जीवन परिचय | Natasha Dalal Biography In Hindi

नताशा दलाल का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, पति, संपत्ति, फिल्में (Natasha Dalal Biography In Hindi, Birthday, Family, Age, Boyfriend, Husband, Siblings, Movies, Net Worth, Children, & More)

अपने अनोखे कम से अपनी पहचान बनाने वाली नताशा दलाल एक भारतीय फैशन डिजाइनर है और साथ ही वह जाने-माने अभिनेता वरुण धवन की पत्नी भी है और लोग उन्हें प्यार से नाटू या नत्सी कहकर बुलाते हैं।

इसके साथ ही आपको बता दें कि वह सोशल मीडिया में भी बहुत पॉपुलर है जहां उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है और आज के इस लेख में हम उन्हीं के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उनके बारे में –

नताशा दलाल का जीवन परिचय –

नाम (Name)नताशा दलाल
पेशा (Profession)फैशन डिजाइनर
जन्म (Birthday)गुरुवार, 16 मार्च 1989
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age)35 वर्ष (2024 के अनुसार)
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)फैशन डिजाइनिंग में स्नातक
शौक (Hobbies)स्केच
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)वरुण धवन
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth – 2024)$7 मिलियन (करीब ₹57 करोड़)

नताशा दलाल कौन है? (Who is Natasha Dalal?)

नताशा दलाल एक फैशन डिजाइनर है और वह अपने कल्पनाशील व अनोखे काम के लिए जानी जाती हैं एवं वह बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता वरुण धवन की पत्नी हैं।

नताशा दलाल का जन्म एवं शुरुआती जीवन –

नताशा दलाल का जन्म गुरुवार 16 मार्च 1989 को मुंबई के एकहिंद परिवार मैं हुआ था और उनके पिता का नाम राजेश दलाल है जो एक व्यवसाय है एवं उनकी माता जी का नाम गौरी दलाल है जो एक ग्रहणी हैं।

बात करें उनके भाई बहनों कीतो उनके उनके भाई-बहन के बारे में कोईभी जानकारी सामने नहीं आई है इसलिए यह कह सकते हैं कि वह अपने माता-पिता की एक बहुत ही संतान है और आज एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं।

यह भी पढ़ें:- नितांशी गोयल का जीवन परिचय

नताशा दलाल की शिक्षा (Education Qualification)

नताशा दलाल ने अपनी स्कूली शिक्षा को मुंबई के जुहू स्थित मानेकजी कपूर विद्यालय से प्राप्त की है और इसके बाद में आगे की शिक्षा के लिए न्यूयॉर्क चली गई जहां उन्होंने न्यूयॉर्क के स्थित फैशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग में स्नातक की शिक्षा हासिल की है।

नताशा दलाल का परिवार (Natasha Dalal Family)

पिता का नाम (Father’s Name)राजेश दलाल
माता का नाम (Mother’s Name)गौरी दलाल
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Nameज्ञात नहीं
पति क नाम (Husband’s Name)वरुण धवन
बच्चों के नाम (Children’s Name)ज्ञात नहीं

नताशा दलाल की उम्र (Natasha Dalal Age)

मुंबई में जन्मी फैशन डिज़ाइनर नताशा दलाल वर्तमान में 2024 के अनुसार 35 वर्ष की हो चुकी है और वह एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रहती है तथा उनकी राशि मीन है।

यह भी पढें:- शर्मिन सेगल का जीवन परिचय

नताशा दलाल के पति (Natasha Dalal Husband)

नताशा दलाल और वरुण धवन एक ही स्कूल में पढ़ते थे और वह बचपन के दोस्त हैं तथा वह पहले बार कक्षा 6वीं में एक दूसरे से मिले थे जिसके बाद वह कक्षा 12वीं तक साथ रहे और इसी समय उनकी दोस्ती धीरे-धीरे एक रोमांटिक रिश्ते में बदल गईं।

नताशा दलाल का जीवन परिचय | Natasha Dalal Biography In Hindi

इसके बाद वरुण धवन ने उन्हें करीब 3-4 बार प्रपोज किया जिसको उन्होंने नकार दिया परंतु इसके बाद जब फिर से वरुण धवन ने उन्हें प्रपोज दिया था तब इस बार उन्होंने स्वीकार कर लिया और 24 जनवरी 2021 को उन्होंने अलीबाग में अपने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में विवाह किया।

नताशा दलाल की बेटी (Natasha Dalal Daughter)

अभिनेता वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने 2 जून 2024को अपनी पहली संतान इस दुनिया में स्वागत किया जो कि एक प्यारी-सी बच्ची है, एवं बच्ची के नाम के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

नताशा दलाल की पसंदीदा वस्तुएं (Favourite Thinges)

पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)ज्ञात नहीं
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)ज्ञात नहीं
पसंदीदा स्थान (Favourite Place)ज्ञात नहीं
पसंदीदा भोजन (Favourite Food)ज्ञात नहीं
पसंदीदा निर्माता (Favourite Director)ज्ञात नहीं

नताशा दलाल के सोशल मीडिया (Social Media)

Instagramयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें

नताशा दलाल की कुल संपत्ति (Natasha Dalal Net Worth)

सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्तहुई जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 में फैशन डिजाइनर नताशा दलाल की कुल संपत्ति करीब $7 मिलियन है जो भारतीय रुपए में लगभग ₹57 करोड रुपए होती है और उनकी आय के मुख्य स्रोत फैशन डिजाइनिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि हैं।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2024)$7 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹57 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक वेतन (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Sources)डिजाइनिंग, सोशल मीडिया, ब्रांड एंडोर्समेंट
नताशा दलाल का जीवन परिचय | Natasha Dalal Biography In Hindi

नताशा दलाल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • नताशा दलाल का जन्म और पालन पोषण मुंबई के एक संपन्न परिवार में हुआ है।
  • उन्होंने न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग में स्नातक की शिक्षा हासिल की है।
  • भारत लौटने के बाद उन्होंने अपना खुद का फैशन डिजाइंस लॉन्च किया और वह मुख्य रूप से दुल्हन के परिधान बनातीं हैं।
  • अभिनेता वरुण धवन उनके बचपन के दोस्त थे।
  • नताशा दलाल को कुत्तों से बहुत लगाव है।
  • वह अपने खाली समय में स्केच बनाना पसंद करती हैं।
  • उन्होंने वरुण धवन के प्रपोजल को तीन-चार बार ठुकराया उसके बाद स्वीकार किया।

FAQ:

नताशा दलाल की उम्र कितनी है?

35 वर्ष (2024 के अनुसार)

नताशा दलाल के पति कौन है?

वरुण धवन

नताशा दलाल की बेटी का क्या नाम है?

ज्ञात नहीं

नताशा दलाल की नेटवर्थ कितनी है?

$7 मिलियन (करीब ₹57 करोड़)

नताशा दलाल की बहन कौन है?

कोई नहीं

Prashant

मेरा नाम प्रशांत हैं, मैं fistsight.com वेबसाइट के लिए Content Writing का काम करता हूँ. मैं इस वेबसाइट के जरिए ऑटो मोबाइल और टेक्‍नोलॉजी से संंबंधित जानकारी शेयर करता हूँ। और मेरी Official वेबसाइट fistsight.in हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment