खुशखबरी! जल्द ही भारत आ रहा है onePlus का यह स्मार्टफोन मिलेगी 16GB रैम, 5500 mAh बैटरी, अभी जाने कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Oneplus 12R Genshin Impact Edition: जैसा कि हम जानते हैं कि अभी हाल ही में OnePlus द्वारा अपने स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया किया गया है जो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है और अब वनप्लस आगे बढ़ाते हुई अपनी इस सिरीज़ के एक नए स्मार्टफोन Oneplus 12R Genshin Impact Edition को भारतीय मार्केट में बहुत ही जल्द लाने वाली है

जिसमें आपको 16GB रैम 5500 mAh बैटरी और शानदार ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और लॉन्च डेट को-

Oneplus 12R Genshin Impact Edition Launch Date (अनुमानित)

Oneplus 12R Genshin Impact Edition फोन के लॉन्च डेट की बात करें तो प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार 50 एमपी कैमरा और 256gb स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 19 मार्च 2024 को लांच किया जाएगा

Oneplus 12R Genshin Impact Edition Price (अनुमानित)

Oneplus 12R Genshin Impact Edition फोन की कीमत की तो अभी कंपनी ने इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी लेकिन सोशल मीडिया में इस प्रकार की दावे प्राप्त हो रहे हैं कि यह फोन मार्केट में 49,999 की कीमत में आ सकता है।

Oneplus 12R Genshin Impact Edition के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.78 inch
  • ऑपरेटिंग सिसम – Android V14
  • प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
  • रैम – 16 GB
  • स्टोरेज – 256 GB
  • फ्रंट कैमरा – 16 MP
  • रियर कैमरा – 50 MP, 8 MP, 2 MP
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
  • बैटरी – 5500 mAh

डिस्प्ले

वनप्लस के इस न्यू एडिशन फोन में आपको 6.78 इंच की डिस्प्ले प्राप्त होगी जिसमें की आपको 1264×2780 पिक्सल का रेजोल्यूशन 450ppi पिक्सल डेंसिटी और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन प्राप्त होगा।

रैम एवं स्टोरेज

जहां तक बात है वनप्लस के इस स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज की तो यह फोन आपको 16GB रैम एवं 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ प्राप्त होगा हालांकि आप इसकी इंटरनल स्टोरेज को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे

खुशखबरी! जल्द ही भारत आ रहा है onePlus का यह स्मार्टफोन मिलेगी 16GB रैम, 5500 mAh बैटरी, अभी जाने कीमत

प्रोसेसर

इस फोन में आपको एक बेहतरीन ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलने वाला है जो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 है साथी आपको बता दें कि Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में आपको Adreno 740 ग्राफिक्स कार्ड मिलेगा।

कैमरा क्वालिटी

वनप्लस अपने इस फोन में पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रहा है जिसमें की 50MP, 8MP, और 2MP के कैमरे इस्तेमाल हुए हैं और इनमें आपको 8150x6150px की इमेज डेंसिटी मिलती है एवं सेल्फी के लिए आपको 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

बैटरी बैकअप

बात करें इस फोन के बैटरी बैकअप की तो यह फोन हमें 5500 mAh की लिथियम आयन बैटरी के साथ प्राप्त होने वाला है जो की एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 15 घंटे का प्लेबैक टाइम एवं आपके चार्जर के रूप 100W का USB Type C Port वाला चार्जर मिलता है।

Oneplus 12R Genshin Impact Edition के कंपीटीटर्स

वनप्लस के इस फोन के फीचर्स और डिजाइन को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि इस फोन का मुकाबला भारतीय मार्केट मैं Xiaomi 14 Ultra, Honor X9B, Oppo F24 Pro 5G, iQOO Neo 9 Pro जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा।

Leave a Comment