यदि आप ₹10000 के बजट में एक बहुत ही धांसू कैमरा क्वालिटी और गजब के फीचर्स वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए ही है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएं यह जिसकी कीमत मात्र ₹10000 है और इसके फीचर्स ऐसे हैं कि आपको विश्वास नहीं होगा तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में जिसका नाम है – Realme c53।
Realme C53 Features, Specification
Features | specification |
---|---|
model name | realme c53 |
RAM | 4GB or 6 GB |
storage | 128 GB |
Battery | 5000 mAh |
Charger | 18W fast charger |
display | 6.74 inches IPS LCD display |
Rear camera | 108 MP |
front camera | 8MP |
sensors | fingerprint sensor, light sensor compass, gyroscope |
colour option | black champion and champion golden |
price | Rs. – 8875 (4 Gb RAM+ 128 GB Rom) Rs. – 10,687 (6Gb RAM+ 128 Gb Rom) |
Realme C53 Camera, Display
जैसा कि हमने आपको बताया कि यह एक बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन है और यह अपने कैमरा क्वालिटी की वजह से ही बाजार में सुर्खियों में है क्यों की इस स्मार्टफोन में हमें पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें की 108 MP का 10x डिजिटल जूम के साथ वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैशलाइट उपलब्ध है, इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा सामने की ओर स्क्रीन फ्लैशलाइट के साथ उपलब्ध है।
वहीं अगर बात करें इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में तो इसमें हमें 6.74 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्पले प्राप्त होता है जिसमें की 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 720×1600 का रेजोल्यूशन और 260 ppi की पिक्सल डेंसिटी उपलब्ध।
Realme C53 Processor
रियलमी कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन Realme C53 में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया है जो की एक चीनी प्रोसीजर है परंतु यह मोबाइल को एक शानदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम।
Realme C53 Battery Capacity And Charger
आपको ऐसे स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन में रियलमी कंपनी द्वारा 5000 mAh की बैटरी का उपयोग किया गया है जो कि अपने 18 वर्ष के पाठ चार्जिंग सपोर्ट के साथ लगभग 31 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और 11 से 12 घंटे तक की परफॉर्मेंस देती है।
Realme C53 Price In India
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि यह एक कम बजट वाला शानदार स्मार्टफोन है तो इसकी कीमत आपको इसके दो वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग देनी होगी जिसमें की पहली वेरिएंट जो की 4 GB रैम और 128GB रोम के साथ उपलब्ध है उसकी कीमत ₹8,875 रुपए है और इसके दूसरे वेरिएंट जिसमें 6 GB रैम और 128 GB रोम है उसकी कीमत ₹10687 है।
यह भी पढ़ें: Nubia Z60 Ultra Price In India: क्या अपने 108 MP कैमरे के साथ यह दे पाएगा Samsung और Oppo टक्कर, जाने सभी फीचर्स