नमस्कार साथियों, आपका हमारी एक और लेख में स्वागत है जहां आज हम सैमसंग कंपनी 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 5G के बारे में बात करेंगे जिसमें आपको 4GB रैम 50 MP प्रायमरी कैमरा और 5000 mAh का बैटरी बैकअप प्राप्त होगा तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और कीमत को-
Samsung Galaxy A14 5G Price In India
सैमसंग के इस स 5G स्मार्टफोन की बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको भारतीय मार्केट में केवल 11,599 की कीमत में प्राप्त हो जाता है और आप इसे ऑफलाइन स्टोर के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से भी खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy A14 5G के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.6 inch
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V13
- प्रोसेसर – Samsung Exynos 1330
- रैम – 4 GB
- स्टोरेज – 64 GB
- फ्रंट कैमरा – 13 MP
- रियर कैमरा – 50 MP, 2 MP, 2 MP
- बैटरी – 5000 mAh
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
Samsung Galaxy A14 की डिस्प्ले
सैमसंग इस स्मार्टफोन में आपको 1080×2408 पिक्सल के फुल एचडी रेजोल्यूशन वाली 6.6 इंच की PLS LCD डिस्प्ले मिलती है जिसमें की आपको 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 400ppi की पीक ब्राइटनेस भी दी जाती है।
Samsung Galaxy A14 का प्रोसेसर
Android V13 पर आधारित सैमसंग के एस 5G स्मार्टफोन में आपको Samsung Exynos 1330 प्रोसेसर प्राप्तहोता है साथी इसमें Mali-G68 MP2 ग्राफिक्स कार्ड भी मिलता है।
Samsung Galaxy A14 की रैम एवं स्टोरेज
इस फोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो आपको इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होगी जिसमें से आप 46 GB इंटरनल स्टोरेज का उपयोग कर पाएंगे इसके साथी आप इस फोन की इंटरनलस्टोरेज को 1TB तक बढ़ा पाएंगे
Samsung Galaxy A14 की कैमरा क्वालिटी
जहां तक बात है इस फोन की कैमरा क्वालिटी की तो इसमें आपको पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50 MP, 2 MP और 2 MP का एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है साथ ही सेल्फी के लिए आपको 13 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy A14 का बैटरी बैकअप
इस फोन में आपको 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी जाती है जो आपको 52 घंटे का बैकअप प्रदान करती है इसको चार्ज करने के लिए आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला 15 W का चार्जर मिलता है।
Samsung Galaxy A14 5G के कंपीटीटर्स
जहां तक बात है सैमसंग के इस फोन के कंपीटीटर्स की तो आपको मार्केट में इस फोन के कंपीटीटर्स और अल्टरनेटिव्स के रूप में Samsung Galaxy M14, Samsung Galaxy F14 5G, Samsung Galaxy M34 जैसे स्मार्टफोन मिलते हैं।