आज हम आपको सैमसंग कंपनी के एक बेहतरीन स्मार्टफोन से परिचित कराने वाले हैं जो की मार्केट में उपलब्ध है एवं हम जिसे स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं उसका नाम Samsung Galaxy XCover 7 है और यह गैलेक्सी s24 सीरीज के बाद लांच हुआ सैमसंग का पहला एंटरप्राइज केंद्रित स्मार्टफोन है तो आईए जानते हैं Samsung Galaxy XCover 7 फोन के बारे में-
Samsung Galaxy XCover 7 Price In India
सैमसंग कंपनी के Samsung Galaxy XCover 7 स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में दो वेरिएंट के साथ आता है जिनकी कीमत क्रमशः 272008 रुपए और 27530 रखी गई है एवं आप इन्हें ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy XCover 7 Features
सैमसंग कंपनी की Samsung Galaxy XCover 7 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में हमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की एक TFT डिस्पले प्राप्त होती है एवं इसमें हमें 6GB RAM के साथ 128GB internal storage प्राप्त होता है जिसे आप 1tb तक बढ़ा सकते हैं एवं इस Android V14 पर आधारित करके तैयार किया गया है वह इसमें आपको 4050 mAh की एक बेहतरीन बैटरी भी प्राप्त होती है।
Model name | Samsung Galaxy XCover 7 |
Price in India | ₹27,208 to ₹27,530 |
Variant | 2 |
Colour option | not known |
Processor | 6nm Octa Core |
Display | 6.6 inch TFT |
Battery | 4050 mAh |
Camera | front- 5 MP Rear- 50 MP + 1.8 MP |
Network | 5G, 4G ,3G, 2G |
Samsung Galaxy XCover 7 Display, Looks
सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन Samsung Galaxy XCover 7 की डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें हम में है 6.6 इंच की एक बेहतरीन TFT डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें की 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाता है और आपको इस डिस्प्ले में बेहतरीन क्वालिटी का रेजोल्यूशन एवं पिक्सल डेंसिटी प्राप्त होती है साथ ही इस स्मार्टफोन में स्क्रीन की सुरक्षा को देखते हुए कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का इस्तेमाल हुआ है।
Samsung Galaxy XCover 7 Camera
सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन Samsung Galaxy XCover 7 की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें की 50 MP का प्राइमरी कैमरा एवं 1.8 MP का सेंसर इस्तेमाल हुआ है वही आपको सेल्फी के लिए इसमें 5 MP का फ्रंट कैमरा प्राप्त होता है।
Samsung Galaxy XCover 7 Battery, Charger
सैमसंग कंपनी के Samsung Galaxy XCover 7 बेहतरीन स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें हमें 4050 mAh की एक बैटरी प्राप्त होती है जैसे कि नॉन रिमूवेबल तरीके से फिट किया गया है और साथ ही इसमें हमें एक नॉर्मल चार्ज प्राप्त होता है।
Also Read :- Nokia G42 Price In India: नोकिया ने अपने इस स्मार्टफोन में किया बड़े बदलाव, कीमत बस इतनी