Techno Spark 20 Pro Price: दोस्तों आपका हमारे एक और शानदार लेख में स्वागत है जिसमें हम आपको एक और बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में विस्तृत जानकारी दें के जैसे कि आपको अपने लिए सही स्मार्टफोन चुनने में मदद मिलेगी।
आज हम बात करने वाले हैं टेक्नो कंपनी के स्मार्टफोन टेकनो स्पार्क 20 प्रो के बारे में जो की मार्केट में उपलब्ध है और बहुत ही तेजी के साथ लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा है तो आज यह जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में
Techno Spark 20 Pro Price In India
दोस्तों इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो हमें पता चलता है कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें कि इसके पहले वेरिएंट की कीमत ₹11999 और दूसरी वेरिएंट की कीमत ₹13999 है एवं आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के जरिए भी खरीद सकते हैं।
Techno Spark 20 Pro Features, Specification
Features | specification |
---|---|
model | Techno Spark 20 Pro |
display | 6.78 inch IPS LCD display |
Battery | 5000 mAh |
charger | 30W Fast charger |
RAM | 8 GB |
storage | 128 GB up to 256 GB |
front camera | 32 MP |
rear camera | 108 MP + 13 MP + 2 MP |
processor | MediaTek Helio G99 |
variant | 8GB + 128 GB 8GB + 256 GB |
colour option | not known |
price | Rs.- 11,999 to 13,999 |
Techno Spark 20 Pro Camera
इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करें तो इसमें बहुत ही दमदार कैमरा सेटअप हमें देखने के लिए मिलता है जिसमें की पीछे की और 108 MP का वाइड एंगल कैमरा 13 MP का टेलीफोटो कैमरा और 2MP का डेट कैमरा दिया गया है जिनकी सहायता से आप बहुत ही अच्छी क्वालिटी में फोटो एवं वीडियो को संजोकर रख सकते हैं इसके साथ ही आगे की ओर 32 MP का व्हाइट टाइगर सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे कि आप अपनी खुद की बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं।
Techno Spark 20 Pro Display, Looks
इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में टेक्नो कंपनी द्वारा 6.78 इंच Colour IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें कि हमें दमदार पिक्सल रेगुलेशन और पिक्सल डेंसिटी प्राप्त होती है एवं फोन बेजल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें अधिकतम 700 नीट्स का पीक ब्राइटनेस और 90 गीगाहर्टज का रिफ्रेश रेट शामिल है।
Techno Spark 20 Pro Battery And Charger
इस स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में आपको बताएं तो इसमें 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि अपने 33 वाट के फास्ट चार्जर की सहायता से 1:20 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और करीब 15 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है।