Vivo का तगड़ा 5G हुआ लॉन्च, 8GB Ram तथा 128 GB स्टोरेज के साथ मिलेगा पॉवरफुल बैटरी
Vivo Y200e 5G Launch Date In India: दोस्तों आज हम फिर से आपके लिए एक शानदार स्मार्टफोन (Vivo Y200e 5G) की जानकारी के साथ उपस्थित हैं जिसे की Vivo कंपनी द्वारा तैयार किया गया है और बहुत ही जल्द ही भारतीय मार्केट में अपने कदम रखने वाला है जिससे कि यह देखना होगा कि क्या यह भारतीय ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर पता है या नहीं-
Vivo Y200e 5G Launch Date in India
वीवो कंपनी के Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक कंपनी द्वारा इसकी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है परंतु जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन 22 फरवरी 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo Y200e 5G Price in India
बात करें वीवो कंपनी के Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन की कीमत की, तो प्राप्त हो रही सोशल मीडिया जानकारी के अनुसार वीवो का यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 19,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है।
Vivo Y200e 5G के फीचर्स
- नाम – Vivo Y200e 5G
- लॉन्च डेट – 22 फरवरी 2024 (अनुमानित)
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
- डिस्प्ले – 6.7 inch AMOLED
- बैटरी – 5000 mAh
- चार्जर – 44W
- ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V14
- रैम – 8 GB
- स्टोरेज – 128 GB up to 2 TB
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
- फ्रंट कैमरा – 16 MP
- रियर कैमरा – 50 MP, 2 MP
- कीमत – ₹19,990 (अनुमानित)
Vivo Y200e 5G की डिस्प्ले
Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो ऐसे स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाती है जिसमें की 120Hz का रिफ्रेश रेट 1200 nits से की ब्राइटनेस सुबह 1080×2400 के रेजोल्यूशन के साथ 395ppi की पिक्सल डेंसिटी प्राप्त होती है।
Vivo Y200e 5G की रैम एवं स्टोरेज
Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में आप को Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 के प्रोसेसर के साथ 8GB रैम मिलने वाली है इसके साथ ही आपको 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होगी जिसे कि आप दो टीवी तक बढ़ा सकते हैं।
Vivo Y18 की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें
Vivo Y200e 5G की कैमरा क्वालिटी
Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपके पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप प्राप्त होगा जिसमें की 50 Mp का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेट कैमरा होगा साथी आपको सेल्फी के लिए 16 MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
Vivo Nex Duel 5G की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें
Vivo Y200e 5G का बैटरी बैकअप
बात की जाए Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में तो आपको बता दें कि इसमें वीवो कंपनी द्वारा 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी जा रही है जो कि नॉन रिमूवेबल होगी इसके साथ ही आपको 44W का एक फास्ट चार्जर मिलेगा जो कि इसे मात्र 30 से 45 मिनट के अंदर फुल चार्ज कर देगा।