पापा की परियों के लिए जल्द भारत आएगा यह 8GB रैम और 64 MP कैमरा वाला फोन, अभी जाने…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार साथियों आज फिर हम आपके लिए रोज की तरह ही एक शानदार स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आए हैं हालांकि अभी तक यह ऑफीशियली रूप से अनाउंस नहीं हुआ है परंतु बहुत ही जल्द इसके भारतीय मार्केट में आने के कयास लगाई जा रही है और इसका नाम Vivo Y35s है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको इस स्मार्टफोन में 64 MP का प्राइमरी कैमरा 5000 mAh का बैटरी बैकअप और 8GB रैम प्राप्त होगी तो आईए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स को –

Vivo Y35s लॉन्‍च डेट (अनुमानित)

जैसा कि हमने हमने आपको बताया कि यह प्रोडक्ट अभी तक ऑफीशियली रूप से अनाउंस नहीं हुआ है लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार वो अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 15 अगस्त 2024 को लांच कर सकती है।

Vivo Y35s की कीमत (अनुमानित)

वो के इस अपकमिंग 4G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 64 MP प्रायमरी कैमरा वाला यह स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 23,990 की कीमत के साथ आ सकता है जिसके बाद आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकेंगे।

Vivo Y35s के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.6 inch
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V12
  • प्रोसेसर – MediaTek Helio G95
  • रैम – 8GB
  • स्टोरेज – 128 GB
  • फ्रंट कैमरा – 16 MP
  • रियर कैमरा – 64 MP, 2 MP, 2 MP
  • नेटवर्क – 4G, 3G, 2G
  • बैटरी – 5000 mAh
  • कीमत – 23,990 (expected)

Vivo Y35s की डिस्प्ले

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीवो कि इस अपकमिंग फोन में आपको 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले प्राप्त होती है 2800×2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 399ppi की पिक्सल डेंसिटी प्राप्त होती है।

Vivo Y35s की रैम एवं स्टोरेज

बात की जाए इस स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज की तो आपको इसमें 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी इसके साथ ही आपको इसकी इंटरनल स्टोरेज को वन टीवी तक बढ़ाने की सुविधा भी प्राप्त होगी

पापा की परियों के लिए जल्द भारत आएगा यह 8GB रैम और 64 MP कैमरा वाला फोन, अभी जाने...

Vivo Y35s का प्रोसेसर

इस फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो आपको इस फोन में मीडियाटेक हेलिओ G95 ऑक्टा कोर प्रोसेसर प्राप्त होगा इसके साथ ही Android V12 Mali-G76 MC4 पर आधारित है स्मार्टफोन ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है।

Vivo Y35s की कैमरा क्वालिटी

इस स्मार्टफोन में आपके पीछेकी ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप प्राप्त होगा जिसमें 64 MP, 2 MP और 2 MP के कैमरे इस्तेमाल किए जाएंगे और इनका इमेज रेजोल्यूशन 9000×7000 पिक्सल का होगा और सेल्फी के लिए 16 MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

Vivo Y35s का बैटरी बैकअप

इस फोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन आपको 5000 mah की शानदार लिथियम पॉलीमर बैटरी के साथ प्राप्त होगा और इसको चार्ज करने के लिए आपको USB Type C Port वाला फास्ट चार्जर मिलेगा।

Leave a Comment