Xiaomi Watch S3 Launch Date In India: 15 दिनों के बैटरी बैकअप वाली इस स्मार्टवॉच के आगे, झुकाकर सलामी देते हैं स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाल ही में शुरू हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में श्यओमी कंपनी द्वारा अपनी Xiaomi Watch S3 स्मार्ट वॉच को प्रदर्शित किया गया है जिसमें कि आप को 15 दिनों का बैटरी बैकअप 1.43 इंच की शानदार डिस्प्ले वह 5 कलर ऑप्शन प्राप्त होते हैं तो आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में –

Xiaomi Watch S3 Launch Date In India

श्यओमी कंपनी की Xiaomi Watch S3 स्मार्ट वॉच की लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक कंपनी द्वारा इसके भारतीय मार्केट में लांच होने की कोई भी जानकारी नहीं दी गई लेकिन यह उम्मीद बताई जा रही है कि यह वर्ष 2024 के अंत तक भारतीय मार्केट में आ जाएगी।

Xiaomi Watch S3 की कीमत

बात करें Xiaomi Watch S3 स्मार्ट वॉच की कीमत की तो श्यओमी कंपनी द्वारा अपनी इस स्मार्ट वॉच को ग्लोबल मार्केट में करीब 149 यूरो में लॉन्च किया है जो कि भारतीय रुपए में करीब 13,400 होते हैं।

Xiaomi Watch S3 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन

  • नाम – Xiaomi Watch S3
  • डिस्प्ले – 1.42 inch
  • बैटरी – 486 mAh
  • बैटरी बैकअप – up to 15 days
  • कलर ऑप्शन – 5
  • ब्लूटूथ – yes
  • वॉटर रेजिस्टेंट – yes
  • कीमत – ₹13,400 (expected)

Xiaomi Watch S3 की डिस्प्ले

श्यओमी कंपनी की Xiaomi Watch S3 शानदार स्मार्ट वॉच की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इस स्मार्ट वॉच में 1.43 इंच की एक गोलाकार AMOLED डिस्प्ले प्राप्त होती है जिसमें की 600 nits की ब्राइटनेस के साथ 446×446 का रेजोल्यूशन दिया जाता है।

Xiaomi Watch S3 के कलर ऑप्शन

श्यओमी कंपनी की Xiaomi Watch S3 शानदार स्मार्ट वॉच के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको 5 कलर ऑप्शन प्राप्त होते हैं जिसमें की ओशन ब्लू, क्रोम येलो, रेनबो और डुएल टोन सिरेमिक स्ट्रैप के साथ ब्लैक और सिल्वर रंग प्राप्त होता है।

Xiaomi Watch S3 का बैटरी बैकअप

श्यओमी कंपनी की Xiaomi Watch S3 स्मार्ट वॉच के बैटरी बैकअप की बात करें तो आपको इसमें 486 mAh की एक बैटरी प्राप्त होती है जो की एक बार फुल चार्ज होने के बाद करीब 15 दिनों तक बैटरी बैकअप प्रदान करती है और आप इसे 5 मिनट की चार्जिंग के बाद करीब 2 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment