पायल घोष का जीवन परिचय | Payal Ghosh Biography In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पायल घोष का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, संपत्ति, फिल्में, विवाद (Payal Ghosh Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Age, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Latest News, Hobbies, Favourite Things, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Controversy)

दोस्तों बॉलीवुड इंडस्ट्री बाहर से जितनी चकाचौंध दिखाई देती है यह इंडस्ट्री अंदर से उतनी ही कली भी कही जाती है और इसमें अपना नाम कमाने के लिए और काम करने के लिए हर एक को बहुत ही ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है।

इसके साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होन आजकल बड़ी आम बात हो चुकी है एवं आई देने की कास्टिंग काउच को लेकर खुलासे होते रहते हैं।

ऐसा ही एक खुलासा अभी हाल ही में अभिनेत्री पायल घोष ने किया है जो कि साउथ इंडस्ट्री में खूब नाम कमा चुकी है और नीतू मूवमेंट के दौरान भी वह सुर्खियों में रही है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख पायल घोष का जीवन परिचय (Payal Ghosh Biography In Hindi) में हम आपक उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

पायल घोष का जीवन परिचय-

नाम (Name)पायल घोष
पेशा (Profession)अभिनेत्री मॉडल
जन्म (Date Of Birth)सोमवार 13 नवंबर 1989
जन्म स्थान (Birth Place)कोलकाता पश्चिम बंगाल भारत
धर्म (Religion)हिंदू (बंगाली)
उम्र (Age)34 वर्ष (2023 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)कोलकाता पश्चिम बंगाल भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट 4 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)हल्का सुनहरा
शारीरिक माप (Figure Size)34 -28 -34
शैक्षिक योग्यता (Education)बैचलर ऑफ आर्ट्स
फैशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
शौक (Hobbies)ज्ञात नहीं
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth )$2.5 मिलियन

पायल घोष कौन है? (Who is Payal Ghosh?)

पायल घोष एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में कार्य करती हैं और वह वर्ष 2020 में तब सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने बॉलीवुड में निर्देशक अनुराग कश्यप और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और साथ ही वह मी टू मूवमेंट के दौरान भी सुर्खियों में रही हैं।

अभिनेत्री पायल घोष का जन्म सोमवार 13 नवंबर 1989 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में एक हिंदू बंगाली परिवार में हुआ था।

अभिनेत्री पायल घोष के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक बहन है एवं उनके कोई भाई नहीं है।

पायल घोष की शिक्षा (Payal Ghosh Education)

अभिनेत्री पायल घोष अपनी स्कूली शिक्षा को कोलकाता के सेंट पॉल मिशन स्कूल से ग्रहण किया है और अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद उन्होंने राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में बैचलर ऑफ आर्ट्स की शिक्षा को ग्रहण किया है।

इसके बाद उन्होंने अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने फैशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में डिप्लोमा की शिक्षा को ग्रहण किया है।

पायल घोष का परिवार (Payal Ghosh Family)

पिता का नाम
(Father’s Name)
ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)एक बहन नाम ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s)कोई नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

पायल घोष के पति, बॉयफ्रेंड (Payal Ghosh Husband, Boyfriend)

साउथ इंडस्ट्री में अपने काम से अपनी का पहचान बनाने वाली अभिनेत्री पायल घोष का अभी तक विवाह नहीं हुआ है और इसके साथ ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है।

पायल घोष का करियर (Payal Ghosh Career, Latest News, Movies)

अभिनेत्री पायल घोष अपनी शिक्षा को पूरी करने के बाद वर्ष 2007 के आसपास अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए कोलकाता से मुंबई आ गई थी जहां उन्होंने किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट को ज्वाइन कर लिया और वहां से एक्टिंग का कोर्स भी किया।

इसके बाद वर्ष 2008 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और उन्हें वर्ष 2009 में अपनी पहली फिल्म करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने हारिका की भूमिका को निभाया।

इसके बाद वर्ष 2010 में अभिनेत्री पायल घोष ने कन्नड़ फिल्मोद्योग में फिल्में वर्षाधरे से अपने करियर की शुरुआत की जिसमें उन्होंने मैथिली की भूमिका निभाई और वर्ष 2011 में 2 तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया।

इसके बाद वर्ष 2014 में पायल घोष ने तमिल फिल्मउद्योग में फिल्म थोरेडम से अपने करियर की शुरुआत की जिसमें उन्होंने पावलाकोड़ी की भूमिका को निभाया।

इन्‍हें भी पढ़ें – नविका कोटिया का जीवन परिचय

इसके बाद वर्ष 2017 में अभिनेत्री पायल घोष ने बॉलीवुड फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में पूजा की भूमिका को निभाते हुए हैं बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की जिसमें उन्हें ऋषि कपूर और परेश रावल के साथ स्क्रीन साझा करते हुए देखा गया।

पायल घोष की फिल्में (Payal Ghosh Movies, Web Series)

वर्षफिल्म का नामभूमिका
2008शार्क का खतरापैड्मी
2009प्रयाणमहारिका
2010वर्षाधारेमैथिली
2011ऊषारवेलीचित्रा
2011मिस्टर रास्कलसौंदर्या
2017पटेल की पंजाबी शादीपूजा

पायल घोष से जुड़े विवाद (Payal Ghosh Controversy)

  • अभिनेत्री पायल घोष ने सितंबर 2020 में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और यह कथित घटना हुआ जो 2014 में हुई थी जब पायल उनके घर गई थी।
  • पायल घोष ने बताया कि घर का दौरा करते समय अनुराग कश्यप आ जाना अगर उनके सामने नग्न हो गए और उनके साथ छेड़खानी की एवं पायल का यह भी दावा है कि अनुराग कश्यप ने उन्हें बताया कि वह हुमा कुरेशी ऋचा चड्ढा और माही गिल जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ अक्सर इस तरह के यौन संबंध बनाते रहते हैं।
  • हालांकि अनुराग कश्यप ने उनके ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज कर दिया और मामले को कानूनी रूप से आगे बढ़ाने का इरादा किया।

इन्हें भी पढ़ें :-

पायल घोष की कुल संपत्ति (Payal Ghosh Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$2.5 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹20 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नहीं
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नहीं
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि

अभिनेत्री पायल को से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेत्री पायल घोष का जन्म एवं पालन पोषण कोलकाता के हिन्दू बंगाली परिवार में हुआ है।
  • हैदराबाद एस्टेट कंपनी न्यूट्रामंत्रा की ब्रांड एंबेसर हैं।
  • पायल घोष को बचपन से ही अभिनय के प्रति काफी दिलचस्पी रही है।
  • मैं अपनी शिक्षा को पूरा करने के बाद वर्ष 2007 में कोलकाता से मुंबई आ गई थी।
  • वर्ष 2008 में उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
  • वर्ष 2017 में उन्होंने अपने बॉलीवुड अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
  • पायल घोष ने मुंबई के किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट से अभिनय की शिक्षा ग्रहण की है।
  • वर्ष 2009 में उन्होंने ब्रिटिश टेलीफिल्म के लिए एक भूमिका हासिल की थी।
  • पायल घोष उन भूमिकाओं को प्राथमिकता देती हैं जो उनके प्रदर्शन को उजागर करती हैं।
  • पायल घोष अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी तरीके से रखने के लिए जानी जाती हैं।

FAQ:

पायल घोष का जन्म कब और कहां हुआ?

अभिनेत्री पायल घोष का जन्म सोमवार 11 नवंबर 1989 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था।

पायल घोष की उम्र कितनी है?

वर्ष 2023 के अनुसार अभिनेत्री पायल घोष की उम्र 34 वर्ष है।

पायल घोष के पति कौन हैं?

अभिनेत्री पायल घोष का अभी तक विवाह नहीं हुआ है और ना ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी साझा की है।

पायल घोष की बहन कौन है?

अभिनेत्री पायल घोष की एक बहन है एवं उनके कोई भाई नहीं है।

Leave a Comment