पायल मलिक का जीवन परिचय | Payal Malik Biography In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पायल मलिक का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, पति, संपत्ति, फिल्में (Payal Malik Biography In Hindi, Birthday, Age, Parents, Siblings, Family, Sister, Brother,Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Education Qualification, Boyfriend, Husband, Baby, Husband Name, Dresses, Marriage, Career, YouTuber Chennal, Instagram, Payal Malik Bigg Boss – 17)

भारत की राजधानी दिल्ली में जन्मी पायल मालिक एक भारतीय अभिनेत्री, यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर एवं मॉडल है। वह अधिकतर अपने पति अरमान मलिक के साथ वीडियो में देखी जाती है और

वह सुर्खियों में तब आई थी जब उनके पति ने उन्हें बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली परंतु उससे भी ज्यादा आश्चर्य तो तब हुआ जब पायल ने अपने पति की दूसरी पत्नी को स्वीकार किया।

तो दोस्तों आज की अपने लेख पायल मलिक का जीवन परिचय (Payal Malik Biography In Hindi) में हम अभिनेता सागर पारेख के बारे में बहुत सी जानकारी को आपसे साझा करेंगे तो आईए जानते हैं उनके बारे में-

Table of Contents

पायल मलिक का जीवन परिचय —

नाम (Name)पायल मलिक
वास्तविक नाम (Real Name)पायल शर्मा
पेशा (Profession)युट्यूबर,
कंटेंट क्रिएटर
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
अभिनेत्री
जन्म (Date Of Birth)सोमवार, 19 दिसंबर 1994
जन्म स्थान (Birth Place)नई दिल्ली, भारत
धर्म (Religion)हिन्दू
उम्र (Age)30 वर्ष (2024 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
ग्रह नगर (Home Town)नई दिल्ली
जाति (Cast)ज्ञात नहीं
शौक (Hobbies)एक्टिंग, डांसिंग, ट्रैवलिंग
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)स्नातक
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$1.5 मिलियन

पायल मलिक कौन है? (Who is Payal Malik?)

पायल मालिक एक भारतीय अभिनेत्री सोशल मीडिया स्टार मॉडल एवं यूट्यूब है जो की यूट्यूब पर अरमान मलिक की पहली पत्नी के रूप में जानी जाती है और उन्होंने मनोरंजन उद्योग में भी काम किया है। और वह सुर्खियों में तबाही जब उनके पति ने उनके होते हुए कृतिका मलिक के साथ विवाह कर लिया हालांकि वर्तमान में वह तीनों एक साथ खुशी-खुशी रहते हैं।

पायल मलिक का जन्म एवं शुरुआती जीवन (Payal Malik Bio.)

अभिनेत्री यूट्यूब एवं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पायल मलिक का जन्म सोमवार 19 दिसंबर 1994 को भारत की राजधानी दिल्ली में एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था और उनका वास्तविक नाम पायल शर्मा है।

हालांकि दोस्तों उन्होंने कभी भी अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि को सार्वजनिक रूप से उजागर नहीं किया अतः हमें उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि से जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है जैसे ही जानकारी प्राप्त होती है हम उसे आपके लिए जल्द से जल्द अपडेट करेंगे।

पायल मलिक की शिक्षा (Payal Malik Education Qualification)

स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)ज्ञात नहीं
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)स्नातक

पायल मलिक का परिवार (Payal Malik, Parents, Mother, Siblings, Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)अरमान
बेटे का नाम (Son’s Name)चिरायु मलिक
अयान मलिक
बेटी का नाम (Daughter’s Name)तुबा मलिक

पायल मलिक की उम्र, नागरिकता, धर्म (Payal Malik Age, Nationality, Religion)

पायल मालिक अपनी जन्मतिथि के आधार पर वर्तमान में 30 वर्ष की हो चुकी है और वह एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं एवं उनकी नागरिकता भारतीय है।

पायल ने वर्ष 2012 में अरमान मलिक के शादी के बाद अपने नाम के आगे मलिक जोड़ा था और वर्तमान में उनके दो बेटे और एक बेटी भी।

पायल मलिक की लंबाई, वजन, शारीरिक स्थिति (Payal Malik Height, Weight, Physical State)

लंबाई (Height)(लगभग) 5 फिट और 4 इंच
वजन (Weight) (लगभग) 60 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eyes Color)काला
बालों का रंग (Hair Color)भूरा
त्वचा का रंग (Skin Color)गोरा
शारीरिक माप (Body Measurement)34- 32- 34

पायल मलिक के पति, बच्चे (Payal Malik, Husband, Baby, Marriage)

अभिनेत्री पायल मलिक का विवाह वर्ष 2012 में अभिनेता और कंटेंट क्रिएटर अरमान मलिक के साथ हुआ था और शादी के बाद उन्होंने दो बेटे चिरायु और अयान एवं एक बेटी तुबा मलिक को जन्म दिया है।

हालांकि उन्हें अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा शौक तब लगा जब उन्होंने देखा कि उनसे शादी के कुछ वर्षों बाद अरमान मलिक ने कृतिका मलिक के साथ उनके होते हुए विवाह कर लिया है परंतु इसके बाद उन्होंने उसे चीज को स्वीकार किया और वर्तमान में वह यह खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रही हैं।

बॉयफ्रेंड (Boyfriend)अरमान मलिक
पति (Husband)अरमान मलिक
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
शादी की तारीख (Marriage Date)वर्ष 2012
बेटी (Daughter)तुबा मलिक
बेटा (Son)चिरायु मलिक
अयान मलिक

पायल मलिक का करियर, फिल्में, धारावाहिक (Payal Malik, Career, YouTube, Instagram)

पायल को शुरुआती दिनों से ही अभिनय से काफी लगाव रहा है और इसी का रन उन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा को पूरा करने के बाद मॉडलिंग करनी शुरू कर दी और फिल्मों एवं टीवी सीरियल्स के लिए ऑडिशन भी दिए।

इसके बाद दोस्तों उनकी मुलाकात अरमान मलिक से हुई जिसे कुछ दिनों में उनकी गहरी दोस्ती हो गई और फिर वह एक साथ वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे और उन्हें कुछ ही दिनों में ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस प्राप्त होने।

इस प्रकार से उन्होंने कुछ ही समय के भीतर टिक-टोक एप के माध्यम से एक अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली थी परंतु कुछ ही समय के पश्चात भारत सरकार द्वारा टिक टॉक एप को बन कर दिया गया जिसके बाद उन्होंने अपने कांटेक्ट को यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर दिया।

पायल मलिक ने कई संगीत वीडियो में भी अभिनय किया है और उनके संगीत वीडियो में उनके पति और कृतिका भी उनके साथ दिखाई दी हैं और उनका पहला संगीत वीडियो वर्ष 2021 में आया था जिसका नाम यमराज था और उसके बाद 2021 में ही उन्होंने मेरा नी होया नाम के दूसरा संगीत वीडियो में काम किया।

इसके बाद वर्ष 2022 में उन्हें कमाल होज्या गा, कमी और इस जन्म जैसे संगीत वीडियो में देखा गया और उन्होंने कई ब्रांडों के लिए एंडोर्समेंट का कार्य भी किया है।

पायल मलिक बिग बॉस – 17 (Payal Malik, Bigg Boss – 17)

जैसा कि हम सभी देख रहे हैं कि आज से कुछ ही दिनों के बाद 15 अक्टूबर से बिग बॉस सीजन 17 शुरू होगा जिसमें अभिनेता सलमान खान एक बार फिर से बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट को संभालते हुए नजर आएंगे।

इसके साथ ही बहुत सारे सेलिब्रिटी एवं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर इस बार बिग बॉस के घर में दस्तक देने वाले हैं और इन्हीं में से यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल मलिक है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पायल मलिक ने भी बिग बॉस के घर में जाने के लिए अपनी शॉपिंग पूरी कर ली है और इसके साथ ही उनके फैंस भी उन्हें बिग बॉस के घर में देखने के लिए बेताब है।

पायल मलिक की कुल संपत्ति (Payal Malik Net Worth, Monthly Income)

वर्ष 2023 में प्राप्त जानकारी के अनुसार पायल मलिक की कुल संपत्ति $1.5 मिलियन है जो भारतीय रूपों में करीब ₹12 करोड़ होती है और उनकी आय के मुख्य स्रोत यूट्यूब सोशल मीडिया एवं ब्रांड एंडोर्समेंट है।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$1. 5 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में +Net Worth In Indian Rupees)₹12 करोड़ +
वार्षिक आय (Yearly Income)₹1.50 करोड़ +
मासिक आय (Monthly Income)₹10 लाख +
आय के स्रोत (Income Source)मॉडलिंग, सोशल मीडिया, युट्यूब

इन्हें भी पढ़ें :-

पायल मलिक से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य —

  • पायल मलिक को टैटू बनवाने का शौक है और उन्होंने 6 से भी अधिक टैटू बनवाए हैं।
  • पायल मलिक का जन्म एवं पालन पोषण भारत की राजधानी दिल्ली के एक हिंदू परिवार में हुआ है।
  • पायल मलिक ने कई सारे संगीत वीडियो में काम किया।
  • पायल मलिक जब कक्षा छठवीं में पढ़ती थी तब एक गणित की परीक्षा में फेल हो गई थी।
  • वह काफी भुलक्कड़ है और अक्सर अपना फोन सार्वजनिक स्थानों पर छोड़ जाती हैं।
  • 2022 में पायल ने आईवीएफ प्रक्रिया अपनाई और जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।
  • पायल को वर्कआउट करना पसंद है और वह अक्सर अपने वर्कआउट के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।
  • पायल मलिक को जानवरों से भी काफी लगाव है और उनके पास कई सारे पालतू जानवर है।
  • पायल और कृतिका जीरकपुर में स्थित ब्यूटी सैलून हेयर गार्डन सैलून की मालिक।

पायल मलिक के सोशल मीडिया (Payal Malik Social Media)

Instagarmयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

FAQ:

पायल मलिक की उम्र कितनी है?

29 वर्ष, 2023 के अनुसार,

पायल मलिक के कितने बच्चे हैं?

पायल मलिक के दो बेटे चिरायु एवं अयान व एक बेटी तुबा है।

पायल मलिक की बहन कौन है?

ज्ञात नहीं

पायल मलिक के पति कौन हैं?

अरमान कोहली

क्या पायल मालिक और कृतिका मलिक दोस्त हैं?

हां, पायल मालिक और कृतिका मालिक दोनों दोस्त हैं।

क्या पायल मलिक के जुड़वा बच्चे हैं?

हां पायल मलिक ने 2023 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिनमें एक लड़का और एक लड़की है।

पायल मलिक का वास्तविक नाम क्या है?

पायल शर्मा

Leave a Comment