श्लोक श्रीवास्तव (Tech Burner) का जीवन परिचय | Shlok Shrivastav Biography In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

श्लोक श्रीवास्तव का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, पत्नी, संपत्ति, यूट्यूब चैनल (Shlok Shrivastav Biography in Hindi, Tech Burner Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Wife, Girlfriend, Age, YouTube Channel, Net Worth, Controversy, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Income, Monthly Income)

दोस्तों यदि आपको नए नए उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में दिलचस्पी है, तो आपने यूट्यूब में उपस्थित टेक बर्नर नाम के यूट्यूब चैनल को तो देखा ही होगा।

परंतु दोस्तों क्या आप 10 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइब चलाने वाले टेक बर्नर यूट्यूब चैनल के क्रिएटर श्लोक श्रीवास्तव को जानते हैं?

एक अच्छे पैकेज के साथ नौकरी छोड़कर यूट्यूब में करियर की शुरुआत करने वाले श्लोक श्रीवास्तव एक भारतीय यूट्यूब पर जो आज अपनी मेहनत के दम पर इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

तो दोस्तों आज के अपने लेख श्लोक श्रीवास्तव का जीवन परिचय (Tech Burner Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी रोचक जानकारियां देंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

Table of Contents

श्लोक श्रीवास्तव (टेक बर्नर) का जीवन परिचय-

नाम (Name)श्लोक श्रीवास्तव
पेशा (Profession)यूट्यूबर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
प्रसिद्ध (Famous for)टेक बर्नर यूट्यूब चैनल के क्रिएटर के रूप में
शौक (Hobbies)नए नए गैजेट्स के बारे में जानना
जन्म (Date Of Birth)3 दिसंबर 1995
जन्म स्थान (Birth Place)नई दिल्ली भारत
राशि (Zodiac Sine)मिथुन
धर्म (Religion)हिंदू
उम्र (Age)29 वर्ष 2024 के अनुसार
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)नई दिल्ली भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फुट 7 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
वजन (Weight)(लगभग) 65 किलोग्राम
शैक्षिक योग्यता (Education)मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth -2023)$3 मिलीयन

श्लोक श्रीवास्तव (टेक बर्नर) कौन है? (Who Is Shlok Shrivastav (Tech Burner) ?

वर्ष 1995 में भारत के दिल्ली में जन्मे और टेक बर्नर नाम से प्रसिद्ध श्लोक श्रीवास्तव एक भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जो अपने यूट्यूब पर अन बॉक्सिंग की वीडियो को बनाते हैं और उन्हें फनी रूप में दर्शकों के सामने प्रस्तुत करते हैं।

श्लोक श्रीवास्तव का जन्म एवं शुरुआती जीवन-

श्लोक श्रीवास्तव का जन्म 3 दिसंबर 1995 को भारत की राजधानी दिल्ली में एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम जया श्रीवास्तव है।

उनकी माता जी का नाम साधना श्रीवास्तव है जो कि एक कुशल ग्रहणी है और उनके परिवार में उनकी माता पिता के अलावा एक छोटी बहन है जिनका नाम रिया श्रीवास्तव है।

उन्हें अपने स्कूल के दिनों से ही गैजेट्स और विज्ञान में बहुत रुचि रही है और वह अपने परिवार के सदस्यों व दोस्तों की मोबाइल या किसी गैजेट से संबंधित तकनीकी समस्या में मदद किया करते थे।

और धीरे-धीरे उन्हें गैजेट्स से इतना लगाव हो गया कि उन्होंने एक अच्छी नौकरी को छोड़ते हुए यूट्यूब पर इन्ही गैजेट्स की अनबॉक्सिंग करना चालू कर दी और आज एक सफल यूट्यूबर हैं।

श्लोक श्रीवास्तव की शिक्षा (Shlok Shrivastav Education)

श्लोक श्रीवास्तव पढ़ाई में बहुत ही अच्छे रहे हैं और उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा से प्राप्त की है इसके साथ ही उन्हें गैजेट्स और विज्ञान विषय में बहुत रुचि थी।

वह आईआईटी की प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए कक्षा ग्यारहवीं में ही आईआईटी की कोचिंग लेने लगे थे परंतु वह कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद भी आईआईटी में प्रवेश नहीं पा सके।

आईआईटी में प्रवेश पत्र ना कर पाने की वजह से वह कुछ महीनों तक उदास भी रहे इसके बाद उन्होंने अपने आप को संभालते हुए एसआरएम विश्वविद्यालय से बैचलर इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की शिक्षा हासिल की।

श्लोक श्रीवास्तव का परिवार (Shlok Shrivastav Family)

पिता का नाम (Father’s Name)जया श्रीवास्तव
माता का नाम (Mother’s Name)साधना श्रीवास्तव
बहन का नाम (Sister’s Name)रिया श्रीवास्तव
भाई का नाम (Brother’s Name)कोई नहीं

श्लोक श्रीवास्तव की गर्लफ्रेंड, पत्नी (Shlok Shrivastav Girlfriend, Wife)

दोस्तों आपको बता दें कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक और भारतीय यूट्यूबर श्लोक श्रीवास्तव का अभी तक विवाह नहीं हुआ है।

हालांकि 2023 में सोशल मीडिया में श्लोक और सिद्धि भरद्वाज की डेटिंग की अफवाहें थी जो देहरादून से हैं और दिल्ली में निवास करती हैं हालांकि श्लोक श्रीवास्तव ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की है।

पसंदीदा वस्तुएं (Favourite Things)

पसंदीदा भोजन (Favourite Food)पिज्जा, बर्गर और फ्रेंच फ्राइस
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)शाहरुख खान, रणबीर सिंह, टाइगर श्रॉफ
पसंदीदा स्थान (Favourite Place)लंदन, थाईलैंड, गोवा
पसंदीदा क्रिकेटर (Favourite Player)महेंद्र सिंह धोनी
पसंदीदा रंग (Favourite Colour)काला ,सफेद, नीला ,हरा
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट

श्लोक श्रीवास्तव की कहानी, करियर (Shlok Shrivastav Success Story)

श्लोक श्रीवास्तव का यूट्यूब चैनल (Shlok Shrivastav YouTube Channel, Tech Burner YouTube Channel)

दोस्तों जैसा कि हमने जाना कि उन्हें यह बचपन से ही विज्ञान और गैजेट्स में बहुत रुचि थी और वह है आईआईटी की शिक्षा प्राप्त करना चाहते थे हालांकि उन्हें उस म दाखिला लेने में सफलता प्राप्त नहीं हुई।

इसके बाद उन्होंने खुद को संभालते हुए मैकनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लेकर अपनी शिक्षा को जारी रखा और अपनी शिक्षा के समय ही 26 सितंबर 2014 में उन्होंने यूट्यूब पर Tech Burner नाम का अपना यूट्यूब चैनल बनाया।

इसके बाद 29 सितंबर 2014 को उन्होंने ₹40,000 से कम के कंप्यूटर के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्सेसरीज का वर्णन करते हुए अपना पहला वीडियो पोस्ट किया।

शुरुआत में जहां एक तरफ उन्हें अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा था तो वहीं दूसरी तरफ उनको जानने वाले भी उन्हें हतोत्साहित कर रहे थे, परंतु उन्होंने किसी की ना सुनते हुए अपने मन की सुनी और लगातार वीडियोस बनाते रहे।

और इसी प्रकार करते करते हुए वर्ष 2018 में उनके यूट्यूब चैनल पर 5000 सब्‍सक्राइबर्स हो गए इसी दौरान उन्हें कॉलेज प्लेसमेंट में एक जॉब का ऑफर भी मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।

इस बात से उनके माता-पिता काफी नाखुश थे क्योंकि उस समय वह अपने यूट्यूब चैनल से मात्र ₹2000 प्रतिमाह ही कमा पाते थे जबकि जॉब में उन्हें एक अच्छी सैलरी मिल रही थी।

एक बार वह जब दिल्ली में ऑटो रिक्शा से यात्रा कर रहे थे तो उन्होंने पाया कि उनकी भाषा में अंग्रेजी के शब्दों को होने के कारण उन्हें लोग समझ नहीं पा रहे हैं इसके बाद उन्होंने अपनी भाषा में बदलाव किया और चीजों को अधिक मनोरंजक ढंग से प्रस्तुत करना शुरू किया।

उनका यह विचार काम आया और उनके चैनल पर सब्‍सक्राइबर्स की संख्या बढ़ने लगी और देखते ही देखते वर्ष 2020 तक उनके चैनल पर ग्राहकों की संख्या 3 मिलियन से भी अधिक पहुंच गई।

और दोस्तों वर्ष 2023 में उन्होंने अपने चैनल पर 10 मिलीयन सब्सक्राइबर्स की संख्या को पूर्ण किया है। इसके साथ ही वह टेक बर्नर शॉर्ट्स, बर्नर क्लिप्स सहित अन्य यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

श्लोक श्रीवास्तव (टेक बर्नर) की कुल संपत्ति (Shlok Shrivastav (Tech Burner) Net Worth)

विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में श्लोक श्रीवास्तव की कुल संपत्ति $3 मिलियन है जो कि भारतीय रुपयों में ₹25 करोड़ होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth -2023)$3 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹25 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)$2,50,000 +
मासिक आय (Monthly Income)$20,000 +
आय के स्रोत (Income Source)यूट्यूब, सोशल मीडिया वाले व्यवसाय

श्लोक श्रीवास्तव (टेक बर्नर) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • श्लोक श्रीवास्तव का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली के एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ है।
  • उन्हें बचपन से ही गैजेट्स और विज्ञान विषय में बहुत रुचि रही है।
  • वह आईआईटी में दाखिला लेना चाहते थे परंतु उसने उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई।
  • वर्ष 2014 में उन्होंने पहली बार यूट्यूब पर अपना चैनल बनाते हुए वीडियो अपलोड किया था।
  • उन्होंने यूट्यूब में अपना करियर बनाने के लिए कॉलेज केंपस मैं प्राप्त रिप्लेसमेंट जॉब को भी ठुकरा दिया था।
  • शुरुआती दौर में उनके जानने वालों ने उन्हें यूट्यूब में काम करने पर हतोत्साहित भी किया था।
  • वही यूट्यूब के अलावा भी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहते हैं।
  • वह अपने यूट्यूब चैनल पर इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों की मनोरंजक रूप से अनबॉक्सिंग करते हैं।
  • वर्तमान में उनके चैनल में 10 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइब वर्ष हो चुके हैं।
  • उन्हें प्रतियोगी की से संबंधित चीजों को सीखने जानने और खरीदने में बहुत रुचि है।

FAQ:

श्लोक श्रीवास्तव (टेक बर्नर) कौन है?

वर्ष 1995 में भारत के दिल्ली में जन्मे और टेक बर्नर नाम से प्रसिद्ध श्लोक श्रीवास्तव एक भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जो अपने यूट्यूब पर अन बॉक्सिंग की वीडियो को बनाते हैं और उन्हें फनी रूप में दर्शकों के सामने प्रस्तुत करते हैं।

श्लोक श्रीवास्तव की उम्र कितनी है?

टेक बर्नर नाम से प्रसिद्ध श्लोक श्रीवास्तव की आयु वर्ष 2030 के अनुसार 28 वर्ष है।

श्लोक श्रीवास्तव का जन्म कब और कहां हुआ?

श्लोक श्रीवास्तव का जन्म 3 दिसंबर 1995 को भारत की राजधानी दिल्ली में एक हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम जया श्रीवास्तव है।

श्लोक श्रीवास्तव की बहन कौन है?

श्लोक श्रीवास्तव की एक छोटी बहन है जिनका नाम रिया श्रीवास्तव है और वह कभी-कभी उनके साथ उनके वीडियोस में भी नजर आती हैं।

श्लोक श्रीवास्तव की पत्नी कौन है?

2023 में सोशल मीडिया में श्लोक और सिद्धि भरद्वाज की डेटिंग की अफवाहें थी जो देहरादून से हैं और दिल्ली में निवास करती हैं, हालांकि श्लोक श्रीवास्तव ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की है।

श्लोक श्रीवास्तव (टेक बर्नर) की नेटवर्थ कितनी है?

विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में श्लोक श्रीवास्तव की कुल संपत्ति $3 मिलियन है जो कि भारतीय रुपयों में ₹25 करोड़ होती है।

टेक बर्नर का वास्तविक नाम क्या है?

टेक बर्नर के नाम से प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूब और और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का वास्तविक नाम श्लोक श्रीवास्तव है।

Leave a Comment