Vivo Y100T Launch Date In India: इस दिन भारत में लॉन्च होगा Vivo का यह तगड़ा स्मार्टफोन, कर देगा OnePlus और Samsung की छुट्टी, जाने कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y100T Launch Date In India: जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि वर्ष 2023 में वीवो कंपनी द्वारा अपनी वॉइस सीरीज के Y100 और Y100i स्मार्टफोन को लांच किया गया था और अब इसने एक कदम आगे बढ़ती हुई एक सीरीज के एक नए धमाकेदार स्मार्टफोन Vivo Y100T को चीन के मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

और इसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में भी अपने कदम रखेगा तो आईए जानते हैं Vivo Y100T स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत को-

Vivo Y100T Launch Date in India

वीवो कंपनी के Vivo Y100T स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात करें तो वह आपको बता देंगे अभी तक कंपनी द्वारा इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है हालांकि इसे चीन के मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है और यही देखते हुए यह अनुमान है कि यह मार्च 2024 के अंत में भारतीय मार्केट में आ जाएगा

Vivo Y100T की कीमत

Vivo Y100T स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई भी जानकारी निकाल कर सामने नहीं आई है ना ही कंपनी द्वारा इसके बारे में कोई सूचना दी गई है।

Vivo Y100T के फीचर्स

  • नाम – Vivo Y100T
  • लॉन्च डेट – march 2024 (अनुमानित)
  • कीमत – ज्ञात नहीं
  • डिस्प्ले – 6.64 inches
  • बैटरी – 5000 mAh
  • प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 8200
  • रैम – 8 GB or 12 GB and 8 GB virtual
  • स्टोरेज – 256 GB or 512 GB
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G,
  • फ्रंट कैमरा – 16 MP
  • रियर कैमरा – 64 MP, 2 MP

Vivo Y100T की डिस्प्ले

Vivo Y100T स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो वो द्वारा ऐसी स्मार्टफोन में 6.4 इंच की एक डिस्प्ले दी जा रही है जिसमें की 1208Hz के रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ रेजोल्यूशन मिलता है।

Vivo Y100T की रैम एवं स्टोरेज

Vivo Y100T स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज के ऊपर ध्यान दे तो हमें मालूम चलता है कि इस स्मार्टफोन में हमें रैम और स्टोरेज के माध्यम से दो ऑप्शन मिलते हैं जिसमें कि पहले में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वहीं दूसरे में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज प्राप्त होती है इसके साथ इस फोन में 8GB वर्चुअल रैम भी प्राप्त होगी।

Vivo Y100T की कैमरा क्वालिटी

Vivo Y100T स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो भी वह अपने इस स्मार्टफोन में ओस सपोर्ट के साथ पीछे की ओर ड्यूल कैमरा ऑप्शन दे रहा है जिसमें की 64 MP और 2MP के कैमरे इस्तेमाल हुए हैं वही सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

Vivo Y100T की बैटरी एव चार्जर

Vivo Y100T स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार वो अपने स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दे सकता है जिसमें कि हमें 120w का USB Type C Port वाला फास्ट चार्जर भी प्राप्त होगा।

Leave a Comment