Moto G82 Offer: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मोटो कंपनी बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी के स्मार्टफोन बनती है और साथ ही इसके स्मार्टफोन काफी ज्यादा सस्ते होते हैं एवं अभी हाल ही में इस कंपनी द्वारा अपने एक स्मार्टफोन Moto G82 में जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर जारी किया गया है जिसके तहत आप इसमें करीब 4000 तक की बचत कर पा रहे हैं तो आईए जानते हैं Moto G82 स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में और इस ऑफर को भी-
Moto G82 Price In India
Moto कंपनी की Moto G82 स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में अपने 8GB रैम और 128 जीबी वेरिएंट के साथ 21499 की कीमत के साथ लांच हुआ था।
Moto G82 Offer
परंतु बात की जाए वर्तमान में चल रहे Moto G82 स्मार्टफोन के ऑफर के बारे में तो यह स्मार्टफोन वर्तमान में अमेजॉन पर ₹4000 सस्ता प्राप्त हो रहा है जिसके कारण आपको 21499 की जगह केवल 17499 का भुगतान करना पड़ेगा इसके साथ यदि आप CITI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको तुरंत एड्रेस प्रतिशत का डिस्काउंट भी प्राप्त होगा।
Moto G Power 5G 2024 की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें
Moto G82 Features, Specification
मोटो कंपनी के Moto G82 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android V12 पर बेस्ड है जिसमें की आपको 5000 mAh की बैटरी 8GB RAM वह 5G कनेक्टिविटी की सुविधा प्राप्त होती है इसके साथ ही है स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 के चिपसेट के साथ आता है जिससे कि यह एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है
Model name | Moto G82 |
Price in India | 21,499 |
Display | 6.7 inch |
Battery | 5000 mAh |
RAM | 8GB |
Storage | 128 GB |
Network | 5G, 4G, 3G, 2G |
Front Camera | 16 MP |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP + 2MP |
Processor | Qualcomm Snapdragon 695 |
Moto G82 Display, Looks
मोटरोला कंपनी के Moto G82 स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 6.6 इंच की POLED पैनल के साथ आता है जिसमें की 1080x2400px का रेजोल्यूशन और 399ppi की पिक्सल डेंसिटी दी जाती है इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 950 Nits की ब्राइटनेस के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है वह आपको इस स्मार्टफोन में पंच होल टाइप डिस्प्ले भी प्राप्त होती है।
Moto G82 Camera
Moto G82 स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में आपके पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप प्राप्त होता है जिसमें की 50 MP, 8 MP और 2MP के कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है और आप इस स्मार्टफोन में उपलब्ध कैमरा में बहुत से फीचर्स का इस्तेमाल कर पाते हैं
इसके साथ ही Moto G82 स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के रूप में आपको आगे की ओर 16 MP का एक वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलता है जिससे कि आप बहुत ही अच्छी क्वालिटी की फोटोस एवं वीडियो को कलेक्ट कर पाते हैं।
Moto G82 Battery And Charger
चलिए आपको Moto G82 स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में भी जानकारी दे देते हैं तो आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी के साथ आता है जो ऐसे स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल तरीके से फिट की गई होती है
एवं इसके साथ ही Moto G82 स्मार्टफोन में आपको 30 W का एक फास्ट चार्जर मिलता है जो की USB Type C मॉडल के साथ आता है और इस स्मार्टफोन को 70 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।