Vivo Y200 Series: एक लंबे इंतजार केबाद आखिरकार वीवो कंपनी ने अपनी Y200 सीरीज के तीन धमाकेदार फोन (Y200 GT, Y200t, Y200) मार्केट में लॉन्च करदिए हैं, जिनमें आपको 80 वाट की फास्ट चार्जिंग और शानदार प्रोसेसर मिल रहा है।
और आज के अपने इसलिए के माध्यमसे हम आपको इन्हीं तीनों स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में-
Vivo Y200 GT Price And Storage
- Vivo Y200 GT (8/128) – CNY 1,599 (₹18,000)
- Vivo Y200 GT (8/256) – CNY 1,799 (₹20,000)
- Vivo Y200 GT (12/256)- CNY 1,999 (₹23,000)
- Vivo Y200 GT (12/512) – CNY 2,299 (₹26,000)
Vivo Y200 GT के फीचर्स
Vivo Y200 GT फोन के फीचर्स की बात करें तो यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है और इसमें 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई हैजिसमें 1.5k का रेजोल्यूशन 144Hz का रिफ्रेश रेट और 4500 nits की ब्राइटनेस उपलब्ध है।
इसके अलावा इस फोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP प्राइमरी और 2 MP सेकेंडरी कैमरा शामिल है और फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo Y200t Price And Storage
- Vivo Y200t (8/128) – CNY 1,199 (₹13,000)
- Vivo Y200t (8/256) – CNY 1,299 (₹14,000)
- Vivo Y200t (12/256) – CNY 1,499 (₹16,000)
- Vivo Y200t (12/512) – CNY 1,699 (18,000)
Vivo Y200t के फीचर्स
आपको बता दे कि Y200t फोन 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ आया है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया जो Android V14 पर कार्य करता है।
Vivo का तगड़ा 5G हुआ लॉन्च, 8GB Ram तथा 128 GB स्टोरेज के साथ मिलेगा पॉवरफुल बैटरी
इसके अलावा इस फोन में आपको एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गयाहै जिसमें 50 MP और 2 MP के कैमरे शामिल है एवं फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है।
Vivo Y200 Price And Storage
- Vivo Y200 (8/128) – CNY 1,599 (₹18,413)
- Vivo Y200 (8/256) – CNY 1,799 (₹21,124)
- Vivo Y200 (12/256) – CNY 1,999 (₹23,020)
- Vivo Y200 (12/512) – CNY 2,299 (₹26,999)
Vivo Y200 फीचर्स
Vivo के Y200 फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है जो फोन को शानदार परफॉर्मेंस देने में मदद करता है
और इसमें 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है, इसके अलावा इस फोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको पीछे ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है
जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का सेकेंडरी कैमरा है और सेल्फी के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए आप fistsight को Telegram, Facebook, Instagram और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक्नोलॉजी, ऑटो न्यूज या अन्य खबरों के लिए आप Fistsight पर भी विजिट कर सकते हैं।