जरीन खान का जीवन परिचय | Zareen Khan Biography In Hindi

By Prashant

Published On:

Follow Us
जरीन खान का जीवन परिचय | Zareen Khan Biography In Hindi

जरीन खान का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, शादी, पति, संपत्ति, फिल्में, विवाद (Zareen Khan Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Husband, Boyfriend, Net Worth, Latest News, Hobbies, Net Worth, Personal Life, Lifestyle, Photos, Sister, Social Media, Instagram, Controversy, Movies, Web Series)

दोस्तों यदि आप अभिनेता सलमान खान के फैन हैं तो अपने वर्ष 2010 में आई उनकी फिल्म ‘वीर’ तो अच्छी ही होगी और यदि आपने इस फिल्म को देखा है, तो आप इस फिल्म के राजकुमारी यशोधरा के किरदार से भी भली भांति परिचित होंगे।

परंतु दोस्तों क्या आप राजकुमारी यशोधरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं यदि नहीं तो आपको बता दें कि वह कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री जरीन खान है।

अभिनेत्री जरीन खान मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा उद्योग में कार्य करती है और वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी एक्टिव हैं जहां उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

तो दोस्तों आज के अपने लेख जरीन खान का जीवन परिचय (Zareen Khan Biography In Hindi) में हम आपको उनके बारे में बहुत सी जानकारियां देंगे तो आईए जानते हैं उनके बारे में-

जरीन खान का जीवन परिचय | Zareen Khan Biography In Hindi

जरीन खान का जीवन परिचय-

नाम (Name)जरीन खान
पेशा (Profession)अभिनेत्री मॉडल
जन्म (Date Of Birth)14 मई 1987
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई ,महाराष्ट्र ,भारत
धर्म (Religion)इस्लाम
उम्र (Age)37 वर्ष (2024 के अनुसार)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंबई ,महाराष्ट्र, भारत
लंबाई (Height)(लगभग) 5 फीट और 7 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
शारीरिक माप (Body Measurement)36- 28- 36
शैक्षिक योग्यता (Education)कॉलेज ड्रॉप आउट
शौक (Hobbies)संगीत सुनना, ट्रैवलिंग,
प्रेमी (Boyfriend)शिवाशीष मिश्रा
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)$6 मिलियन

जरीन खान कौन है? (Who is Zareen Khan?)

लाइमलाइट के चकाचौंध से भरे शहर मुंबई में जन्मी जरीन खान एक अभिनेत्री और मॉडल हैं वह मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा उद्योग में कार्य करती हैं और इसके साथ ही उन्होंने तमिल, तेलुगू और पंजाबी फिल्म उद्योग में भी कार्य किया है।

जरीन खान का जन्म एवं शुरुआती जीवन –

सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री जरीन खान का जन्म 14 में 1987 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।

अभिनेत्री जरीन खान के पिता के बारे में कोई जानकारी हमें प्राप्त नहीं हुई है, उनकी मां का नाम प्रवीणा खान है जो की एक कुशल ग्रहणी है और उनके पिता ने उन्हें और उनके भाई बहनों को तब छोड़ दिया था जब वह काफी छोटे थी।

जरीन खान की शिक्षा (Zareen Khan Education)

अभिनेत्री जरीन खान ने अपनी स्कूली शिक्षा को मुंबई में स्थित डुरुएलो कॉन्वेंट हाई स्कूल से पूरी की और अपने स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद उन्होंने मुंबई के ही बांद्रा स्थित रिजवी कॉलेज आफ साइंस से अपनी हाई स्कूल की शिक्षा को पूर्ण किया।

इसके बाद उन्होंने आगे की शिक्षा के लिए यह भी अप्लाई किया, परंतु जैसा कि हमने जाना कि उनके पिता उन्हें काफी छोटी उम्र में ही छोड़ कर चले गए थे जिसके कारण वह अपनी शिक्षा का खर्च वहन कर पाने में समर्थ नहीं थी अत उन्होंने अपनी कॉलेज की शिक्षा को छोड़ दिया।

जरीन खान का परिवार (Zareen Khan Family, Parents, Siblings)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
माता का नाम (Mother’s Name)प्रवीणा खान
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्ञात नहीं
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
पति का नाम (Husband’s Name)अविवाहित

अभिनेत्री जरीन खान के पति, बॉयफ्रेंड (Zareen Khan Husband, Boyfriend, Marriage)

साथियों आपको बता दें कि अभिनेत्री जरीन खान का अभी तक विवाह नहीं हुआ है हालांकि अगर उनकी लव लाइफ के बारे में बात की जाए तो वह वर्तमान में व्यवसायी और मॉडल शिवाशीष मिश्रा को डेट कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाशीष मिश्रा अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए सो बिग बॉस के सीजन 12 में भाग लेने के बाद प्रसिद्ध हुए थे, और वह वर्ष 2021 से अभिनेत्री जरीन खान को डेट कर रहे हैं।

इसके साथ ही दोस्तों यह जोड़ी अक्सर ही अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है और कई मौकों पर एक साथ भी देखी जाती।

जरीन खान की फिल्में (Zareen Khan Movies, Web Series, TV Shows)

वर्षफिल्म का नामभूमिका
2010वीरराजकुमारी यशोधरा
2011तैयारखुशी पाठक
2012हाउसफुल 2जेएलओ
2013नान राजवागा पोगीरेनमालगोव
2014जट्ट जेम्स बॉन्डलल्ली
2014डीओए: अमर की मृत्युपत्रकार
2015हते स्टोरी 3सिया दीवान
2016वीरप्पन कैमिया
2016वजह तुम होकमिया
2017अक्सर 2शीना
20181921गुलाब
2019चाणक्यएजेंट जुबेदा
2019डाकालल्ली
2021हम भी अकेले तुम भी अकेलेमानसी दुबे

अभिनेत्री जतिन खान से जुड़े विवाद (Zareen Khan Controversy)

जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट क्यों जारी किया गया?

दोस्तों जैसा कि आप सभी को न्यूज़ या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हो गई होगी कि एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा नारकेलडांगा थाने में जरीन खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।

दरअसल दोस्तों यह पूरा मामला ऐसा है कि वर्ष 2018 में अभिनेत्री जरीन खान ने कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना में काली पूजा पर आयोजित होने वाले छह कार्यक्रमों में उपस्थित होने के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से 12 लख रुपए लिए थे परंतु बाद में वह वादे के मुताबिक कार्यक्रमों में उपस्थित नहीं हुई जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इसके बाद यह मामला कोलकाता की एक अदालत में पहुंचा और अदालत द्वारा बार-बार बुलाने पर भी जब वह उपस्थित नहीं हुई तो अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।

अभिनेत्री जरीन खान की कुल संपत्ति (Zareen Khan Net Worth)

सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में अभिनेत्री जरीन खान की कुल संपत्ति $6 मिलियन है जो भारतीय रुपए में करीब ₹50 करोड होती है।

वही दोस्तों अगर बात की जाए अभिनेत्री जरीन खान के इनकम सोर्सो के बारे में तो अभिनेत्री जरीन खान की आय का मुख्य स्रोत अभिनय है और इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट एवं सोशल मीडिया जैसे अन्य माध्यमों से भी एक अच्छी राशि प्राप्त करती हैं।

कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)$6 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹50 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)₹4 करोड़
मासिक आय (Monthly Income)₹25-30 लाख
आय के स्रोत (Income Source)अभिनय, ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया आदि

इन्हें भी पढ़ें:-

अभिनेत्री जरीन खान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • अभिनेत्री जरीन खान का जन्म और पालन पोषण मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ है।
  • अभिनेत्री जरीन खान के पिता उनके परिवार को उनकी काफी छोटी उम्र में ही छोड़ कर चले गए थे।
  • जरीन खान हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू और पश्तो भाषा बोलने में काफी प्रवीण हैं।
  • वह एक मेधावी छात्रा थी और उन्होंने 12वीं कक्षा में 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किए थे।
  • आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने अपनी कॉलेज की शिक्षा को बीच में ही छोड़ दिया था।
  • वर्ष 2010 में उन्होंने फिल्म वीर के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
  • अभिनेत्री जरीन खान ने हिंदी, तेलुगू, तमिल और पंजाबी सिनेमा में कार्य किया है।
  • अभिनेत्री जरीन खान को चॉकलेट खाना बहुत पसंद है।
  • जरीन खान का स्कूल के दिनों में वजन करीब 100 किलोग्राम था।
  • 2017 में उन्हें एक कंपनी द्वारा वजन कम करने की गोली की विज्ञापन के लिए एक करोड़ की पेशकश की थी परंतु उन्होंने इस प्रस्ताव को मना कर दिया था।

FAQ:

जरीन खान का जन्म कब और कहां हुआ?

अभिनेत्री जरीन खान का जन्म 14 में 1987 को मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।

जरीन खान की उम्र कितनी है?

2023 के अनुसार अभिनेत्री जरीन खान की उम्र 36 वर्ष है।

अभिनेत्री जरीन खान के पति कौन है?

अभिनेत्री जरीन खान अभी तक अविवाहित हैं परंतु वह वर्ष 2021 से शिवाशीष मिश्रा को डेट कर रही हैं।

अभिनेत्री जरीन खान की नेटवर्थ कितनी है?

वर्ष 2023 में अभिनेत्री जरीन खान की कुल संपत्ति $6 मिलियन है जो भारतीय रुपए में करीब ₹50 करोड होती है।

अभिनेत्री जरीन खान की बहन कौन है?

ज्ञात नहीं।

Prashant

मेरा नाम प्रशांत हैं, मैं fistsight.com वेबसाइट के लिए Content Writing का काम करता हूँ. मैं इस वेबसाइट के जरिए ऑटो मोबाइल और टेक्‍नोलॉजी से संंबंधित जानकारी शेयर करता हूँ। और मेरी Official वेबसाइट fistsight.in हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment