Vivo के ₹9000 से भी कम कीमत और 5000 mAh बैटरी वाले फोन ने कर रखा है सभी की नाक में दम, जाने फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए वीवो कंपनी के Vivo Y01 स्मार्टफोन की जानकारी लाए हैं जो कि आपको 9000 से भी कम की कीमत में प्राप्त हो जाता है और इसमें ढेर सारे फीचर्स प्राप्त होते हैं, तो यदि आप वीवो के स्मार्टफोन चलाना पसंद करते हैं तो आईए जानते हैं इस फोन फोन के सभी फीचर्स और कीमत को-

Vivo Y01 Price In India

जहां तक बात है वीवो के इस स्मार्टफोन की कीमत की तो आपको बता दें कि वीवो कंपनी का यह स्मार्टफोन आपको भारतीय मार्केट मैं मात्र रू. 8490 की कीमत में प्राप्त हो जाता है और आप इसे amazon.in से भी खरीद सकते हैं।

Vivo Y01 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.51 inch
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – Android V11
  • प्रोसेसर – MediaTek Helio P35
  • रैम – 2 GB
  • स्टोरेज – 32 GB
  • फ्रंट कैमरा – 5 MP
  • रियर कैमरा – 8 MP
  • नेटवर्क – 4G, 3G, 2G,
  • बैटरी – 5000 mAh

Vivo Y01 की डिस्प्ले

इस फोन में आपको 6.51 इंच की IPS LCD डिस्प्ले प्राप्त प्राप्त होती है जिसमें 720×1600 पिक्सल का एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया जाता इसके अलावा आपको इसमें 270ppi की पिक्सल डेंसिटी और बेहतरीन रिफ्रेश रेट मिलता है।

15650 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Ulefone Armor 26 Ultra, अभी जाने सभी फीचर और कीमत

Vivo Y01 प्रोसेसर, रैम एवं स्टोरेज

Android V11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक हेलिओ p35 प्रोसेसर प्राप्त होता है और बात करें इसकी रैम एवं स्टोरेज कीतो आपको इसमें 2GB रैम एवं 32GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होती है।

Vivo Y01 की कैमरा क्वालिटी

बात की जाए इस फोनकी कैमरा क्वालिटी की तो आपको इसमें सामने की ओर 5 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है एवं पीछे की ओर एलइडी फ्लैश लाइट के साथ 3264×2488 पिक्सल इमेज रेजोल्यूशन वाला 8 MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

इस सप्ताह भारतीय मार्केट में लॉन्च होंगे यह धाकड़ फोन, देखें लिस्ट

Vivo Y01 का बैटरी बैकअप

इस फोन में बैटरीबैकअप के के रूप में 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी प्राप्त होती है और इसको चार्ज करने के लिए आपको एक नॉर्मल चार्जर दिया जाता है।

Vivo Y01 के कंपीटीटर्स

जहां तक बात है इस फोन के कंप्यूटर की तो आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में इस फोन के कंपीटीटर्स के रूप में Vivo Y15c, Vivo Y02, Xiaomi Redmi 10A जैसे स्मार्टफोन उपलब्ध है।

Leave a Comment